श्मशान घाट में तंत्रक्रिया कर भस्म चुराने के आरोप में सराफा कारोबारी पिता-पुत्र गिरफ्तार

श्मशान घाट में तंत्रक्रिया कर भस्म चुराने के आरोप में सराफा कारोबारी पिता-पुत्र गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। चित्रकूट में मंदाकिनी तट पर स्थित एक श्मशान घाट में तंत्रक्रिया कर भस्म चुराने के आरोप में पुलिस ने एक आभूषण कारोबारी को उसके पुत्र समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चुन्नीलाल केसरवानी और उसके बेटे सौरभ केसरवानी के विरुद्ध आईपीसी की दफा 297, 504 और 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। यूपी की चित्रकूट धाम कर्वी पुलिस के मुताबिक मृतक विजय पांडेय के छोटे भाई विनोद पांडेय की शिकायत पर आरोपियों को 2 और 3 जून की दरमियानीरात श्मशान घाट से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

क्या है पूरा मामला

सीतापुर पुलिस चौकी के प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि राघवपुरी निवासी विजय कुमार पांडेय का १ जून को निधन हो गया था। अंतिम संस्कार २ जून मंदाकिनी तट पर स्थित श्मशान घाट में किया गया। आशंका थी कि ताजी चिता पर तंत्रक्रिया हो सकती है, लिहाजा मृतक के छोटे भाई विनोद पांडेय अपने अन्य परिजनों के साथ रात में चिता स्थल पर ही रुक गए। मध्यरात्रि लगभग सवा बजे इन लोगों ने देखा कि कालेरंग का वस्त्र एवं मालाएं पहने हुए 2 लोग मृतक विजय पांडेय की चिता पर पहुंचे। दोनों ने विविध प्रकार की तंत्र क्रियाएं कीं और फिर मिट्टी के एक घड़े में चिता की भस्म भरने लगे। इसी बीच विनोद पांडेय ने पुलिस की डॉयल-112 को खबर कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो भस्म चुरा रहे दोनों आरोपियों की पहचान चुन्नीलाल केसरवानी और उसके पुत्र सौरभ केसरवानी के रुप में की गई। आरोपी पिता-पुत्र रामघाट के रत्नावली मार्ग निवासी हैं।

कंठी माला से स्वर्ण कारोबारी तक

मृतक के परिजनों के आरोप के मुताबिक आरोपी चुन्नीलाल और उसका बेटा सौरभ केसरवानी की कुछ वर्षों पूर्व तक रामघाट में कंठी माला बेचने की छोटी सी दुकान था। देखते ही देखते इधर कुछ वर्षों में दोनों ने न केवल रत्नावली मार्ग पर शिव अलंकार आभूषण केंद्र नाम से बड़ी दुकान खोल ली बल्कि चित्रकूट में प्रापर्टी के व्यवसाय में भी इन दोनों का बड़ा दखल है। परिजनों के मुताबिक इस मामले की भी जांच होनी चाहिए कि पिता-पुत्र के पास इतना पैसा, आया कहां से? आरोप यह भी है कि ताजी चिताओं में तंत्रक्रिया का इनका कार्यक्रम कई वर्षों से चल रहा था।


Created On :   3 Jun 2023 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story