दुर्घटना: बाईपास में पलटी बस, 2 दर्जन यात्री घायल

बाईपास में पलटी बस, 2 दर्जन यात्री घायल
  • बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा
  • अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस
  • पतेहपुर के खागा से नागपुर जा रही यात्री बस

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना जिले में पतेहपुर के खागा से नागपुर जा रही यात्री बस बाईपास में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

कोलगवां टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि मंगलवार रात को तकरीबन 10 बजे स्टॉर टे्रवल्स की बस जब बाईपास में संगम बेला मैरिज गार्डन के पास पहुंची, तभी एक बाइक सवार सामने आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा, नतीजतन बस बेकाबू होकर पलट गई।

दुर्घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। इसकी सूचना किसी ने डायल 100 पर दी तो पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई तो वहीं घायलों को अस्पताल भेजने के लिए आनन-फानन 10 एम्बुलेंस बुलाई गईं, जिनके जरिए यात्रियों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राथमिक तौर पर किसी यात्री के मृत होने की बात सामने नहीं आई है। हादसे की खबर लगने पर सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान पर घटना स्थल पर पहुंच गए थे।

Created On :   6 March 2024 8:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story