दिल्ली की एंड ऑफ लाइफ पॉलिसी पर अहम फैसला: 1 नवंबर से इन राज्यों के पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

- CAQM की अहम हुई बैठक
 - दिल्ली समेत इन राज्यों की पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल
 - इस अहम बैठक में दिल्ली सरकार की ये दी मांग
 
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को एंड ऑफ लाइफ पॉलिसी को लेकर CAQM की अहम बैठक हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 अक्टूबर 2025 तक पुराने वाहनों को पेट्रोल और डीजल मिलेंगा। इसके बाद यानी 1 नवंबर 2025 से दिल्ली के साथ गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), गुरुग्राम और सोनीपत जैसे एनसीआर के कई अहम शहरों की पुरानी गाड़ियों को डीजल पेट्रोल देने पर प्रतिबंध लागू होगा।
दिल्ली सरकार की ये थी मांग
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली सरकार की मांग थी कि पुराने वाहनों के लिए पेट्रोल और डीजल पर प्रतिबंध एनसीआर के साथ लागू किया जाए। जिसे आज की इस अहम बैठक में इसे मान लिया गया है। सूत्रों ने आगे बताया कि पेट्रोल-डीजल नहीं देने वाली योजना में अभी कुछ चुनौतियां पाई गई है, इन्हें दूर करने करने के लिए कुछ समय लिया गया है। इन्हें 31 अक्टूबर तक दूर किया जाएगा और फिर 1 नवंबर से गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत और गौतमबुद्ध नगर के साथ ही दिल्ली में भी EoL (इंड ऑफ लाइफ) के लिए नो फ्यूल की पॉलिसी लागू हो जाएगी। इस मीटिंग में गाड़ियों को नो फ्यूल के फैसले को फिलहाल CAQM ने वापस नहीं लिया है। बस इसके लिए सरकार से समय लिया है, ताकि तैयारियां ठीक से की जाएं।
दिल्ली सरकार ने बैठक में कही ये बात
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में दिल्ली सरकार की तरफ से पर्यावरण विभाग के सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पम्प पर लगे एएनपीआर कैमरे में डिटेक्शन की समस्या आ रही है। साथ ही कहा कि एनलीआर के आदेश के आदेश को लागू किया जाए। वरना पड़ोसी राज्यों से दिल्ली की गाड़ियां पेट्रोल और डीजल भरवा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो जिस लिहाज से ये नियम लागू किया गया था, उसका कोई मतलब नहीं रहेगा।
Created On :   8 July 2025 10:44 PM IST















