टीकाकरण सेवाओं का यूनीपोर्टल के माध्यम से किया गया डिजिटाइजेशन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जच्चा-बच्चा के टीकाकरण का रिकॉर्ड अब ऑनलाइन भारत सरकार द्वारा विकसित किए गए यूविन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध रहेगा। इस संबंध में जिला प्रशिक्षण केन्द्र पन्ना में 12 जुलाई को यूविन पोर्टल के क्रियान्वयन, ऑनलाइन सत्र आयोजन, दी गई सेवाओं का रीयलटाइम स्थिति का आकलन के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यूएनडीपीओ सुशील सिंह एवं जिला टीकाकरण अधिकारी प्रीतेश ठाकुर, वीसीसीएम वरुण दुबे द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरानसुशील सिंह ने बताया यूविन पोर्टल कोविन की तरह काम करेगा। जिस प्रकार कोरोना काल में वैक्सीन लगने पर मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त होता था उसी प्रकार गर्भवती एवं शिशु को टीका लगने के बाद यूविन पोर्टल के माध्यम से मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा। हितग्राही का टीकाकरण से संबंधित समस्त विवरण यूविन पोर्टल पर उपलब्ध रहने से हितग्राही टीकाकरण के संबंध में प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेगा। प्रशिक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, डीवीएसके नरेन्द्र सिंह, जिला सीसीटी मोहम्मद इरशाद खान व पूरे जिले से आए हुए अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   12 July 2023 9:19 PM IST