शराब के नशे में धुत आरोपियों ने लाठी व लात घूसों से की मारपीट

शराब के नशे में धुत आरोपियों ने लाठी व लात घूसों से की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाने में बरबसपुरा में रास्ता रोककर दो आरोपियो द्वारा कुल्हाड़ी की बेंट तथा डण्डा व लात घूस से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। आहत एवं फरियादी मोहित विदुआ पिता रामसुख बिदुआ उम्र 18 वर्ष निवासी बरबसपुरा थाना अमानगंज की रिपोर्ट पर आरोपीगण छुन्नू तिवारी एवं देवेन्द्र के विरूद्ध मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी द्वारा घटना के संबध में पुलिस को बताया कि दिनांक 06 मई की शाम 06 बजे वह अपने पिता के मोबाइल में बैलेन्स डलवाकर धर्मेन्द्र की दुकान से वापिस लौट रहा था रास्ते में आरोपी छुन्नू तिवारी एवं देवेन्द्र जो शराब के नशे में धुत थे गाली-गलौच करने लगे मना करने पर दोनों आरोपियों जिसमें देवेन्द्र हांथ में डण्डा लिए हुए था व छुन्नू कुल्हाडी के बेंट लिए हुए था उसके साथ मारपीट करने लगे तथा पकडक़र देवेन्द्र के घर के अंदर ले गए जहां डण्डा-लात घूसो से मारपीट की गई। चिल्लाने पर पहँुचे लोगों द्वारा बीच-बचाव कर बचाया गया।

Created On :   8 Jun 2023 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story