सरफा डैम के पिलर बहे,जल संकट की आहट: बांध खाली होने से नए इंटकवेल तक नहीं पहुंच रहा पानी, नहीं भर पा रही पांच टंकियां
डिजिटल डेस्क, शहडोल। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद सरफा नदी में आई बाढ़ ने उस बांध को क्षति पहुंचाई जहां से शहर में पेयजल की सप्लाई हो रही है। बांध के बीचों बीच बने सात पिलर तेज बहाव में बह गए, जिसके कारण बांध में पानी रुकना बंद हो चुका है। बांध में पानी की कमी के चलते नगरपालिका द्वारा निर्मित नए इंटकवेल तक पानी का भराव नहीं हो रहा है, जिससे सप्लाई बाधित है। इस इंटकवेल से शहर की पांच नई टंकियां भरी जाती हैं, लेकिन अब इनमें पानी नहीं आ पा रहा है। ऐसी स्थिति में पुराने इंटकवेल से काम चलाया जा रहा है। पानी का स्तर कम होते ही शहर में पेयजल का संकट खड़ा सकता है।
तो आधा शहर रह जाएगा प्यासा
शहरी क्षेत्र में जल सप्लाई के लिए सरफा संयंत्र में दो इंटकवेल हैं। पुराना बांध के नजदीक है, जबकि नए इंटकवेल का निर्माण इससे हटकर ऊपरी क्षेत्र में कराया गया है, यहां तक पानी उसी अवस्था में पहुंचता है जब बांध में पानी रुके। लेकिन पिलर बह जाने के कारण जल भराव कम हो गया और नए इंटकवेल तक पानी नहीं पहुंच पाने से पंप नहीं चल पा रहा है। नए इंटकवेल तक पानी नहीं पहुंचने की वजह से शहर की पांच टंकियां खाली रह जाएंगी। इनमें कोनी, करनतलैया के पास, शिवम कालोनी, नरसरहा डिपो और पांडवनगर की टंकियों में पानी नहीं आने से इस क्षेत्र के नागरिकों को संकट झेलना पड़ सकता है।
तकनीकी अमले की लापरवाही
संभावित जल संकट के लिए नगरपालिका के तकनीकी अमले की लापरवाही बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि 18 अगस्त को अतिवृष्टि के कारण सरफा डैम से ऊपर तक पानी चला। भारी बारिश की चेतावनी के बीच यदि बांध के कड़ी शटर खोल दिए जाते तो शायद पिलर टूटने से बच जाते। लेकिन इंजीरियर द्वार ऐसा नहीं कराया गया।
'नए पिलर निर्माण में डेढ़ दो महीने का समय लग सकता है। नए इंटकवेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था कराई जा रही है। लगातार जलस्तर कम होने की स्थिति में सप्लाई व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।'
- अक्षत बुंदेला, सीएमओ नगरपालिका
Created On :   28 Aug 2024 11:42 PM IST