शिक्षकाें के लंबित प्रकरणों का निपटारा करें : उपमुख्यमंत्री

शिक्षकाें के लंबित प्रकरणों का निपटारा करें : उपमुख्यमंत्री
  • मांगों को लेकर मिला प्रतिनिधिमंडल
  • समस्याओं का निराकरण करनेे का आश्वासन

डिजिटल डेस्क, नागपुर, संवाददाता | शिक्षकों के लंबित प्रकरणों का तत्काल निपटारा करने के आदेश उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के शिक्षा सचिव को दिए हैं। अपंग समावेशित योजना, माध्यमिक स्तर के शिक्षक, रात्रकालीन स्कूल, सीबीएसई स्कूल व समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत शिक्षकांें की विविध समस्याओं का निराकरण करने के लिए भाजपा शिक्षक आघाड़ी की संयोजिका डॉ. कल्पना पांडे व पूर्व विदर्भ संयोजक अनिल शिवणकर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने देवगिरी में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट की तथा 4 सूत्री मांगों की ओर ध्यानाकर्षित किया।

यह दिए निर्देश : उन्होंने शालेय शिक्षा व क्रीड़ा विभाग के स्कूलों में पूर्णकालीन सेवा दे रहे शिक्षकों को रात्रिकालीन स्कूलाें में भी नौकरी देने संबंधी तत्कालीन आघाड़ी सरकार (30 जून 2022) के निर्णय को तत्काल रद्द करने तथा रात्रिकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालीन श्रेणी में समाविष्ट कर उन्हें पूर्ण वेतन देने, अपंग समावेशित योजना माध्यमिक स्तर के 886 शिक्षकांे का नौकरी में समायोजन करने संबंधी उच्च न्यायालय के निर्देशाें का तत्काल पालन करने, राज्य में सीबीएसई स्कूलों में काम करने वाले कर्मचारियों को भविष्य निर्वाह निधि कटौती का लाभ देने संबंधी प्रस्ताव शासन की मान्यता के लिए पेश करने तथा समग्र शिक्षा अभियान योजना अंतर्गत राज्य में कार्यरत शिक्षकांें के मानधन में वृद्धि करने के निर्देश दिए है। शिष्टमंडल की सभी मांगों को संज्ञान में लेने पर पूर्व विदर्भ संयोजक अनिल शिवणकर ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस का आभार माना। इस अवसर पर डॉ. कल्पना पांडे, अनिल शिवणकर, संजय देशपांडे, प्रदीप बिबटे, विनोद नाकाड़े, सुनील ठाणेकर, विकास वानखेड़े ,सचिन अतकरी, प्रशांत भालेराव, विनोद अतकरी, रामदास ठवरे, सुजित हिंगाणे, योगेश मिश्रा, रियाजुद्दीन काजी, सारिका मेश्राम, सुरेखा मोहड़, महेश जोशी, रणजीत वासाड़े, गजानन जैन, निकिता चामट, जावेद खान, नितीन किटे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

Created On :   24 May 2023 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story