- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- 28 को 40 उपकेंद्रों पर होगी सिविल...
28 को 40 उपकेंद्रों पर होगी सिविल सेवा परीक्षा
- दो सत्रों में होगी परीक्षा
- समय पर न पहुंचने पर नही मिलेगा प्रवेश
डिजिटल डेस्क, भास्कर संवाददाता , नागपुर। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित केंद्रीय सिविल सेवा (पूर्व) परीक्षा नागपुर में रविवार 28 मई को 40 उपकेंद्रों पर होगी। परीक्षा दो सत्रों में होगी आैर इसमें 14881 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा पहले सत्र में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को तय समय के 10 मिनट पहले पहुंचना जरूरी है। पहले सत्र में सुबह 9.20 बजे आैर दूसरे सत्र में दोपहर 2.20 बजे के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी 40 उपकेन्द्रों में पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, सह-निरीक्षक, लिपिक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक उपकेन्द्र के लिए एक स्थानीय निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं होगा, इसका परीक्षार्थी को ध्यान रखना है। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश-पत्र, पहचान-पत्र, काला बॉल प्वाइंट पेन व आयोग की अनुमति प्राप्त सामग्री के साथ ही पहुंचें।
इसे ले जाना सख्त मना है
केंद्र पर कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी, ब्लूटूथ, आई-पैड, आईटी गैजेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाना सख्त वर्जित है। परीक्षा सुचारू और शांति से चले इसके लिए जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से सहयोग मांगा है।
Created On :   26 May 2023 2:04 PM IST