गहरी नींद में सोये पति की गर्दन काटने के बाद लाश के किए टुकड़े

गहरी नींद में सोये पति की गर्दन काटने के बाद लाश के किए टुकड़े

डिजिटल डेस्क, वरुड़ (अमरावती)। अनैतिक संबंध में बाधा बना पति जब गहरी नींद में था तब पत्नी और उसके प्रेमी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी गर्दन काटी और बाद में लाश के टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में भरकर कुएं में फेंक दिया था। सात महीने बाद कुएं से बरामद मानवीय अवशेष मिलते ही पुलिस ने महज दो दिनों के भीतर आरोपी मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया। न्यायालय ने 20 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हंै।

पांच घंटे में शव को लगाया ठिकाने : पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि रात 11 बजे शेषराव इरपाची जब सो रहा था। तब उसकी पत्नी रंजना इरपाची ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या की। जिसके कुछ देर बाद उसका प्रेमी ज्ञानेश्वर कुमरे वहां पहंुचा। प्रेमी की सहायता से शरीर के लगभग 8 टुकड़े करते हुए उसे दो बोरों में रखा। पश्चात घर में फर्श पर पड़े खून के धब्बे साफ किये। रात 3 बजे राजेंद्र ढोके के खेत में स्थित कुएं में जाकर शव के टुकड़े से भरे बोरे फेंकते हुए लाश को ठिकाने लगाया।

Created On :   18 May 2023 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story