चौरई से लगे मोरखा के पास बाघ का मूवमेंट , दोपहिया सवार के आया सामने

चौरई से लगे मोरखा के पास बाघ का मूवमेंट , दोपहिया सवार के आया सामने

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर से लगे गांवों के पास वन्य प्राणियों का मूवमेंट बढ़ गया है। पिछले दिनों चौरई शहर से तकरीबन पांच किलोमीटर की दूरी पर मोरखा गांव के पास बाघ नजर आया है। हाल तो ऐसे रहे की एक दोपहिया सवार के सामने बाघ आ गया। मिली जानकारी के अनुसार मोरखा के जंगलों से सडक़ में आया बाघ वहां से गुजर रहे दुपहिया वाहन के सामने आ गया था। ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले ही उन्होंने बाघ को देखा हैं। इससे पहले बाघ ने यहां मवेशी का शिकार किया था। जबकि पिछले सप्ताह करलई में पूर्व सरपंच ओमसिंह रघुवंशी की 2 भैंस को घायल किया था। जिनकी बाद में मौत हो गई। इस मामले में वन विभाग का दावा है कि लगातार सर्चिंग की जा रही है।

दहशत में हैं ग्रामीण

बाघों के लगातार नगर से लगे हिस्से में आने से ग्रामीण भी परेशान हैं। ग्रामीण अंचलों में लोगों ने रात को बाहर सोना भी बंद कर दिया हैं। वन अमला सिर्फ पगमार्ग लेने की औपचारिकता निभाने का काम कर रहा हैं।

बाघ ने बना लिया अपना क्षेत्र

चौरई और इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। वन अधिकारी भी इस बात को स्वीकार चुके है कि इस क्षेत्र में अब बाघ ने अपनी टैरीटरी बना ली है।

लगाए कैमरे, अब गश्ती का दावा

पिछले एक सप्ताह से लगातार बाघ का लगातार इन क्षेत्रों में मूवमेंट बना होने के साथ यहां पर पालतू पशुओं पर हमला के मामले सामने आए है। इसको देखते हुए वन विभाग की टीम ने जहां शिकार किया था उस क्षेत्र में कैमरे लगा दिए है। इसके अलावा अमले को भी लगातार नजर बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर लगातार पश्ुाओं पर हो रहे हमले के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है।

इनका कहना है

पूर्व वन के एसडीओ भारत सोलंकी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। टीम लगातार गश्ती कर रहा है। कैमरे लगाए गए है।

Created On :   23 May 2023 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story