PWD ने शासन से लगाई गुहार: एक सब इंजीनियर को लेकर पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन और पीडब्ल्यूडी आमने-सामने

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पीडब्ल्यूडी के एक सब इंजीनियर किशोर कुमार संदल की प्रतिनियुक्ति को लेकर मप्र पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) आमने-सामने है। लगभग 18 साल से संदल पुलिस हाउिसंग कारपोरेशन में प्रतिनियुक्ति पर है, जबकि 4 साल का ही प्रावधान है। इसको पीडब्ल्यूडी ने संदल की पदस्थापना मूल विभाग में करवाने के लिए लिखा तो पुलिस हाउिसंग कारपोरेशन प्रबंधन ने संदल को रिलिव करने से इंकार कर दिया। कारपोरेशन ने तर्क दिया कि संदल को रिलिव करने से सिंहस्थ- 2028 का काम प्रभावित हो जाएगा।
यह भी पढ़े -पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रोटोकॉल को लेकर दिग्विजय ने मध्य प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
वहीं, पीडब्ल्यूडी की मांग पर संदल को रिलिव नहीं किया तो पीडब्ल्यूडी ने दो बार मप्र शासन को लिखा कि वह पुलिस हाउिसंग कारपोरेशन को निर्देशित करें कि सब इंजीनियर संदल की प्रतिनियुक्ति अवधि 24 अक्टूबर, 2025 में खत्म हो गई है और उसे रिलिव किया जाए। इस बारे में पीडब्ल्यूडी ने भी संदल को मूल विभाग में पदस्थ करने का आदेश निकाल दिया, लेकिन पुलिस हाउिसंग कारपोरेशन ने रिलिव नहीं किया। संदल ने भी पीडब्ल्यूडी के आदेश का पालन नहीं किया, इस पर राज्य शासन ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अिभयंता को 20 नवंबर, 2025 को पत्र लिखा कि राज्य शासन के आदेशों का पालन नहीं करने पर संदल के खिलाफ क्या अनुशाासनात्मक कार्रवाई की गई, इसके बारे में अवगत करवाएं।
यह भी पढ़े -इस्तीफे के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, किया पुस्तक विमोचन
संदल और जेपी प्रस्तोर के तालमेल पर सवाल
संदल की सेवा को लेकर पीडब्ल्यूडी और पुलिस हाउिसंग कारपोरेशन के बीच चल रही खींचतान में राज्य शासन को दखल देना पड़ा है। बताया जा रहा है कि संदल की और प्रभारी प्रोजेक्ट इंजीनियर जेपी पस्तोर का तालमेल खास होने के कारण संदल को रिलिव नहीं किया जा रहा है। संदल को जेपी पस्तोर ने कई अहम जिम्मेदारियां पुलिस हाउिसंग कारपोरेशन में दे रखी है। पुलिस हाउिसंग कारपोरेशन द्वारा राज्य शासन को सिंहस्थ-2028 को लेकर लिखे गए पत्र पर भी ठहाके लगाए जा रहे हैं कि डिप्लोमा होल्डर इंजीनियर के भरोसे सिंहस्थ हो रहा है क्या?। साथ ही दोनों एजेंसियों में सवाल उठ रहे हैं कि संदल में ऐसा क्या खास है, जिसके कारण पुलिस हाउिसंग कारपोरेशन रिलिव नहीं कर रहा। जबकि संदल पर कई आरोप है। जेपी प्रस्तोर की शिकायतें भी चल रही है। दोनों आरोपों से घिरे हुए हैं।
Created On :   22 Nov 2025 7:57 PM IST












