सतना: 5 लाख की फिरौती के लिए 4 साल के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण 

4-year-old child kidnapped in Satna for ransom of Rs 5 lakh
सतना: 5 लाख की फिरौती के लिए 4 साल के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण 
सतना: 5 लाख की फिरौती के लिए 4 साल के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण 

डिजिटल डेस्क, सतना। शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत नईबस्ती के चार मंदिर क्षेत्र से 5 लाख की फिरौती के लिए 4 साल के एक मासूम के दिनदहाड़े अपहरण की वारदात के बाद से सनसनी है। इस बीच पुलिस के आधिकरिक सूत्रों ने दावा किया कि महज 3 घंटे के अंदर अपहरण के दोनों आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी मिली है। बच्चे की सुरक्षित वापसी के मद्देनजर पुलिस पूरी एहतियात के साथ काम कर रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मासूम को उनके चंगुल से छुड़ा लिया जाएगा। मगर, सूत्रों का दावा है दोनों अपहरणकर्ताओं को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया और अपहृत मासूम सुरक्षित है। माना जा रहा है कि अपहरण की वारदात का सूत्रधार कोई और नहीं बल्कि एक करीबी ही है? 

खेल रहा था घर के बाहर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की दोपहर एक बजे के करीब ४ साल का मासूम घर के बाहर खेल रहा था और अचानक गायब हो गया। दोपहर २ बजे तक जब उसका कहीं अता-पता नहीं चला तो खोज खबर शुरु की गई । इसी बीच दोपहर ३ बजे के करीब बच्चे के  पिता के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से वाटसएप कॉल आई,जिसमें अपहृत बच्चे की रिहाई के एवज में ५ लाख की फिरौती की मांग की गई। ऐसा नहीं करने पर बच्चे को खत्म कर देने की धमकी भी दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिलते ही तत्काल साइबर सेल को अलर्ट करते हुए कोलगवां पुलिस सक्रिय हो गई। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-३६३ के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Created On :   12 July 2020 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story