एग्री क्लीनिक एण्ड एग्रीबिजनेस संबंधी प्रशिक्षण एवं साक्षात्कार 12 नवम्बर को!

Agri Clinic and Agribusiness related training and interview on 12th November!
एग्री क्लीनिक एण्ड एग्रीबिजनेस संबंधी प्रशिक्षण एवं साक्षात्कार 12 नवम्बर को!
प्रशिक्षण एवं साक्षात्कार एग्री क्लीनिक एण्ड एग्रीबिजनेस संबंधी प्रशिक्षण एवं साक्षात्कार 12 नवम्बर को!

डिजिटल डेस्क | पन्ना राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान मैनेज हैदराबाद द्वारा 45 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय एग्री क्लीनिक एण्ड एग्रीबिजनेस सेन्टर (ए.सी.एण्ड.ए.बी.सी) व्यवसायिक प्रशिक्षण नोडल प्रशिक्षण संस्थान उज्जैन में आयोजित जा रहा है, जिसमें हितग्राहियों के चयन साक्षात्कार के माध्यम से दिनांक 12 नवम्बर 2021 को किया जायेगा।

प्रशिक्षण पश्चात आवेदकों को खाद्य प्रसंस्करण,दुग्ध उत्पादन,एग्री क्लीनिक,कस्टम हायरिंग,पॉली हाउस, पशुपालन, पोल्ट्री एवं अन्य चिन्हित कृषि तथा संबद्ध गतिविधियों हेतु अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण एवं 36 से 44 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता रहेगी।

कृषि विषय से हायर सेकन्डरी अथवा बी.एस.सी कृषि/वनस्पति विज्ञान /प्राणिविज्ञान /रसायन विज्ञान उत्तीर्ण युवा इस प्रशिक्षण हेतु आवेदन के पात्र हैं। विस्तृत जानकारी हेतु नोडल अधिकारी डॉ अविनेन्द्र सिंह चौहान से मोबाईल क्रमांक 8109201387 पर कार्यालयीन समय में संपर्क करें।

Created On :   2 Nov 2021 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story