- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सभी पर्व आपसी सौहार्द के साथ...
सभी पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाएं-कलेक्टर पर्व आयोजन के लिए अनुमति आवश्यक-कलेक्टर!
डिजिटल डेस्क | पन्ना कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी आने वाले पर्वो के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में होलिका उत्सव, रामनवमी, महावीर जयंती आदि पर्व आयोजन के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी पर्व शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मनाए जाएंगे। होलिका प्रतिमा की स्थापना निर्धारित स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही स्थापित की जाएंगी। होलिका स्थापना में इस बात का ध्यान रखा जाए कि प्रतिमा के ऊपर से बिजली के तार या अन्य कोई निर्माण न हो जिससे क्षति पहुंच सके।
होली मिलन आदि के कार्यक्रम सार्वजनिक तौर पर नही किए जाएंगे। जहां भी अनुमति लेकर कार्यक्रम आयोजित होगा उस स्थान पर आयोजक को मास्क एवं सेनेटाइजर रखने के साथ लोगों बीच आवश्यक दूरी बनाए रखना होगा। उन स्थानों पर कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क का पाया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी आयोजक की होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि वाहनों से अनावश्यक चंदे की वसूली नही की जाएगी। इसी प्रकार नगर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कडी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस द्वारा निर्धारित स्थानों पर वाहनों को चेक किया जाएगा। नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। होलिका दहन का कार्यक्रम 28 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नही किया जाएगा। होली के दूसरे दिन आयोजित होने वाले रंग गुलाल के कार्यक्रम के दिन नगरपालिका द्वारा दोपहर 1.30 बजे जल प्रदाय किया जाएगा। यदि इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग बिना अनुमति के किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। इन त्यौहारों के अवसर पर जिले के बाहर रहने वाले लोगों का घर आना होगा इसलिए यात्री वाहनों पर निगरानी रखते हुए बाहर से आए हुए प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाए। इस कार्य को परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, नगरपालिका एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से सम्पादित करेंगे।
त्यौहारों के अवसर पर नगरपालिका द्वारा नगर की साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था विद्युत विभाग के सहयोग से निरंतर जारी रखेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि त्यौहारों के दौरान सोशल साइडों पर अश्लील, लोक शांति भंग करने वाली एवं भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि होली के दिन मदिरा दुकानों को बंद रखे जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। त्यौहारों के दौरान जिले में शराब के अवैध विक्रय पर पूरी तरह सक्ती से प्रतिबंध लगाने का दायित्व आबकारी एवं पुलिस विभाग का होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी त्यौहार के दौरान एम्बुलेन्स एवं चिकित्सा दल की तैनाती करेगा। नगरपालिका परिषद द्वारा त्यौहार के दिन जिला कोतवाली में फायर बिगेड चालू हालत में तैनात करेगा। सम्पन्न हुई बैठक में गुनौर विधायक श्री शिवदयाल बागरी, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.के.एस परिहार, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री माधवेन्द्र सिंह, श्री सतानन्द गौतम, श्रीमती स्नेहलता पारासर के साथ समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित रहे।
Created On :   19 March 2021 2:35 PM IST