बच्चों में प्रतिभा होती है प्रतिभा को उभारने की आवश्यकता है-कलेक्टर!

Children have talent - talent needs to be highlighted - Collector!
बच्चों में प्रतिभा होती है प्रतिभा को उभारने की आवश्यकता है-कलेक्टर!
बच्चों में प्रतिभा होती है प्रतिभा को उभारने की आवश्यकता है-कलेक्टर!

डिजिटल डेस्क | पन्ना स्थानीय इन्द्रपुरी कालोनी खेल मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच का शुभारंभ कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा स्वयं बेटिंग कर किया गया। इस मैच का आयोजन श्री जुगल किशोर क्रिकेट टूनामेंट इन्द्रपुरी कालोनी द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

उन्होंने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल भी एक बहुत अच्छी विद्या है जो क्रिकेट खेलने वालों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाती है। हमारे समाज में अनेक प्रतिभावान खिलाडी होते हैं उन्हें अवसर दिया जाए तो वे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाडियों को आगे बढने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी।

आयोजित मैच में मामू इन द क्लब और गंभीर इन द क्लब के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इस मैच में गंभीर इन द क्लब विजेता रही। टूनामेंट आयोजक बाबू भाई कश्यप और अध्यक्ष कांता प्रसाद त्रिवेदी रहे। कमेटी के सदस्य राज महाजन, अरविंद, छोटू सोहन, सागर दिव्यांग, लकी, आदर्श, आशीष, लाल सिंह, मुक्कू, दीपक आदि द्वारा आयोजन में सहयोग किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों एवं उत्कृष्ट खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

Created On :   2 March 2021 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story