कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्थाओ संबंधी ली बैठक मरीज के साथ आने वाले अटेंडर की 02 फोटो एवं आधार कार्ड़ जरूरी!

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्थाओ संबंधी ली बैठक मरीज के साथ आने वाले अटेंडर की 02 फोटो एवं आधार कार्ड़ जरूरी!
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्थाओ संबंधी ली बैठक मरीज के साथ आने वाले अटेंडर की 02 फोटो एवं आधार कार्ड़ जरूरी!

डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आज मेडिकल कॉलेज शहडोल के सभागार में बैठक लेकर मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्थाओ संबंधी विभिन्न पहूलओ पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, चिकित्सक सेवा के दौरान अपनी डियूटी का बखूबी निर्वहन करें, परन्तु चिकित्सकीय सेवा के दौरान व्यवधान करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कराना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि, मेडिकल कॉलेज में रोगी के साथ केवल एक व्यक्ति को ही प्रवेश की अनुमति होगी जिसकी दो फोटो, आधार कार्ड़, मोबाइल नंम्बर के साथ उसे विधिवत प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।

चिकित्सालय के अंदर एक से अधिक व्यक्तियो को प्रवेश नही दिया जाएगा। प्रवेश पत्र में अटेंडर का नाम, पता, मोबाइल नम्बर तथा वार्ड नं. व बेड नम्बर इत्यादि अंकित रहेगा,उसे उस वार्ड के अलावा अन्यंत्र प्रवेश की अनुमति नही होगी। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि, चिकित्सालय में मरीजों के उपचार के समय चिकित्सको का ध्यान एवं उनके कार्य में व्यवधान करना अमानवीयता है, इससे चिकित्सकों के दिलो और दिमाग में खिन्नता आती है तथा वें पूर्ण मनोयोग से चिकित्सकीय सेवा देने से विचलित हो सकतें है। उन्होंने कहा कि, चिकित्सक पूर्ण मनोयोग से मरीजों की देखभाल करें तथा मरीजो के साथ आने वाले उनके परिजन किन्ही भी स्थिति में उनसे अभद्र व्यवहार चिकित्सालय के अंदर नही करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि, चिकित्सालय में सेवा के दौरान अभद्र व्यवहार करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा ऐसे असामाजिक व्यक्तियों के संबंध में चिकित्सालय में नियुक्त निजी सुरक्षा गार्ड़ तत्काल पुलिस को सूचना दें एवं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन निजी सुरक्षा गार्डो को सक्रिय करें तथा चिकित्सालय के वार्डो में अनावश्यक रूप से लोगो का प्रवेश नही होने दें। उन्होंने सुरक्षा में लगी निजी कम्पनी के सुपरवाईजर को समझाईश देते हुए कहा कि, चिकित्सालय के अंदर सुरक्षा व्यवस्था की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपके सुरक्षा गार्डो की है। मेडिकल कॉलेज में बनाए गए पुलिस चैकी में तैनात पुलिस बल से सामन्जस्य बनाकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद बनाए जिससे चिकित्सालय के अंदर चिकित्सको, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज आदि से कोई दुव्र्यवहार न करने पाएं।

पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि, चिकित्सालय के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त बनानें बिना पास के किसी व्यक्ति को अंदर प्रवेश की अनुमति नही दें, चिकित्सालय में आयुष्मान कार्डधारी व्यक्तियो से उनके आयुष्मान कार्ड़ का लाभ दिलाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस 24 घण्टें सुरक्षा सेवा में तत्पर रहती है कोई भी अप्रिय घटना होने पर उन्हें अथवा वरिष्ठ अधिकारियो को तत्काल सूचित करें जिससे समय पर कार्यवाही सुनिश्चित हो सकें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद शिरालकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ. नागेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला, वित्त अधिकारी श्री जीतेन्द्र मिश्रा सहित अन्य विभागाध्यक्ष मेडिकल कॉलेज एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थें।

Created On :   20 May 2021 8:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story