• Dainik Bhaskar Hindi
  • State
  • Food items were checked by inspecting the New Laxman Kirana Store located at Nagpur Road Chandangaon in Chhindwara city!

खाद्य पदार्थों की गई जांच!: छिन्दवाड़ा शहर में नागपुर रोड चंदनगांव में स्थित न्यू लक्ष्मण किराना स्टोर का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गई जांच!

August 14th, 2021

डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य-अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया के निर्देशन में जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की जा रही है।

12 अगस्त को छिंदवाड़ा शहर में नागपुर रोड चंदनगांव में स्थित न्यू लक्ष्मण किराना स्टोर की जांच कर खाद्य पदार्थ पनीर एवं सरसों तेल के 2 नमूने जांच हेतु लिए गए।

जिन्हें जांच के लिये राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विक्रेता के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत न्यायालयीन कार्यवाही की जायेगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वश्री पुरुषोत्तम भण्डुरिया, पंकज कुमार घागरे एवं कमलेश दियावार शामिल थे।

खबरें और भी हैं...