चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ अगरबत्ती, धूपबत्ती, हवन सामग्री एवं परफ्यूमरी के निर्माण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम!

Four-day training started Training program on the manufacture of incense sticks, incense sticks, incense sticks and perfumery!
चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ अगरबत्ती, धूपबत्ती, हवन सामग्री एवं परफ्यूमरी के निर्माण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम!
प्रशिक्षण कार्यक्रम चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ अगरबत्ती, धूपबत्ती, हवन सामग्री एवं परफ्यूमरी के निर्माण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम!

डिजिटल डेस्क | पन्ना कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ0 पी0एन0 त्रिपाठी के मार्गदर्षन में सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र कन्नौज (भारत सरकार की एक स्वायत्तशासी संस्था) द्वारा आयोजित 04 दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम 25 नवम्बर से प्रारंभ किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं को अगरबत्ती धूपबत्ती, हवन सामग्री एवं इत्र के निर्माण विषय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे स्वरोजगार का श्रृजन हो सके एवं आत्मनिर्भर बन सकें।

इस प्रशिक्षण में सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र कन्नौज से श्री ज्ञानेन्द्र सिंह वैज्ञानिक अधिकारी, डॉ0 सुनील कुमार यादव क्वालिटी मैनेजर, श्री एस0एस0 नेगी एवं संग्राम सिंह चौहान द्वारा कुल 30 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण का समापन 28 नवम्बर को सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना से डॉ0 आर0पी0 सिंह, वैज्ञानिक, श्री रितेश बागोरा, डॉ0 नेहा शर्मा कार्यक्रम सहायक की उपस्थिति रही।

Created On :   26 Nov 2021 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story