अनुभाग एवं तहसील कार्यालयों का सुदृढ़ीकरण कराएं राजस्व अधिकारी-कलेक्टर राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न!

अनुभाग एवं तहसील कार्यालयों का सुदृढ़ीकरण कराएं राजस्व अधिकारी-कलेक्टर राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न!
अनुभाग एवं तहसील कार्यालयों का सुदृढ़ीकरण कराएं राजस्व अधिकारी-कलेक्टर राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न!

डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देषित किया है कि सभी अनुभाव एवं तहसील कार्यालयों का सुदृढ़ीकरण कराएं एवं कोर्ट की नस्तियों को व्यवस्थित कराकर नम्बर अंकित कर रखें। साथ ही पुरानी एवं अनावष्यक नस्तियों को भी व्यवस्थित रखवाना सुनिष्चित करें, जिससे कार्य करने में शीघ्रता एवं सुलभता हो सकें। पुरानी आदतों को छोड़कर नवीन पद्धति से कार्यप्रणाली संचालित करें। अब वह समय बीत चुका कि अमुक नस्ती मिल रही अथवा दिन दो दिन ढ़ुढ़ाई करने में लगे रहते है, इसे तत्काल समाप्त करना सुनिष्चित करें।

राजस्व कार्यालयों में नस्ती तत्काल उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्थाएं बनाएं। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लाकर भू-राजस्व वसूली से बकाया राषि तत्काल पूर्ण कराएं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कार्यालयों की सुदृढ़ीकरण हेतु निजी संस्थाओं के सीएसआर मद से प्राप्त सामग्री को भण्डार पंजी में इंद्राज कराएं। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों को अपनी सोच का दायरा विस्तृत करते हुए कार्य को बेहतर ढ़ंग करने की आदत डाले। उन्होंने कहा कि राजसव अधिकारी स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर उचित मूल्य दूकानों का निरीक्षण करें तथा एक व्यक्ति के पास 2 से अधिक दूकाने नही होने चाहिए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सतत निरीक्षण करें।

अपात्रों का नाम हटवाएं तथा पात्रों का नाम जोड़ने का सतत अभियान जारी रखें। बैठक में कलेक्टर ने सीडीपीओ के साथ समन्वय स्थापित कर एनआरसी में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराएं तथा कुपोषण को दूर कराने में अपनी सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि आयुक्त द्वारा चलाएं जा रहे चिरंजीवी अभियान के तहत खतरे वाली जगहो को चिन्हित कर उनका सुदृढ़ीकरण कराएं तथा बीएलओ, कोटवारो की बैठक लेकर वैक्सीनेषन हेतु उन्हें सक्रिय करें। कलेक्टर ने कहा कि जिनके पास स्वयं की भूमि है, उन्हें पीएम आवास बनाने हेतु शासकीय भूमि में कब्जे से रोके तथा भूमि हिनो के पीएम आवास बस्ती से लगे स्थानो पर ही बनवाएं। साथ ही यह भी सुनिष्चित करें कि पीएम आवास की आढ़ में रेत, गिट्टी माफिया अवैध उत्खनन एवं परिहवन न करने पाएं। अवैध उत्खनन पर कड़ी निगरानी रखते हुए इसे रोकने का प्रयास करें।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्री दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांषी भंवर, जिला खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहॉ, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुष प्रसाद शुक्ला, तहसीलदार गोहपारू श्री मीनाक्षी बंजारे, नायब तहसीलदार सोहागपुर श्री अभयानंद शर्मा, साक्षी गौतम, रॉविन जैन, सुश्री वेदवती सिंह, विन्ध्या पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   12 Jun 2021 9:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story