- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एकीकृत निगरानी कार्यक्रम के लिए...
एकीकृत निगरानी कार्यक्रम के लिए आईडीएसटी पोर्टल प्रारंभ प्रदेश में पार्टल लागू करने संबंधी सम्पूर्ण तैयारियां सम्पन्न-स्वास्थ्य मंत्री!
डिजिटल डेस्क | पन्ना भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा दिल्ली से वर्चुअल मोड में एन्टीगेटेड हेल्थ इन्फार्मेशन प्लेटफार्म का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने पन्ना राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कान्फ्रेंसिंग हॉल में उपस्थित होकर भागीदारी की। डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रदेश में आईएचआईपी के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर आईडीएसपी के अधिकारी, कर्मचारी, मेडिकल कॉलेज के विषय विशेषज्ञ, जिला सर्विलेंस अधिकारी, एपिडिमियोलॉजिस्ट तथा जिला स्तर पर मेडिकल आफिसर फार्माशिष्ट लैबटेक्निशियन एवं एएनएम का प्रशिक्षण 2019 में सम्पन्न कराया जा चुका है।
वर्ष 2021 के फरवरी माह में पुनः स्टेट सर्विलेंस आफिसर, उप संचालक स्टेट एपिडिमियोलॉजिस्ट स्टेट एन्टोमोलॉजिस्ट स्टेट डाटा मैनेजर, जिला सर्विलेंस अधिकारी-22, जिला एपिडिमियोलॉजिस्ट-47, जिला माइक्रोबायोलॉजिस्ट-8, जिला डाटा मैनेजर-50 तथा 13 मेडिकल कॉलेजों से पीएसएम विभाग के 8 चिकित्सक, मेडिसिन विभाग के 33 विशेषज्ञों, पिड्रीयाटिशियन विभाग-20 विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के 22 विशेषज्ञों को राज्य स्तर पर रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया है।
प्रदेश के जिला स्तर पर कार्यरत 3849 मेडिकल आफिसर, फार्माशिष्ट-630, लेबटेक्निशियन-1798 तथा एएनएम-10893 को रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस पोर्टल शुभारंभ अवसर पर एनआईसी वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय, डॉ. एल.के. तिवारी शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. गुंजन सिंह कार्यक्रम प्रबंधक एवं एपिडिमियोलाजिस्ट के साथ संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   6 April 2021 1:38 PM IST