- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फीवर क्लीनिक के सफल संचालन के लिए...
फीवर क्लीनिक के सफल संचालन के लिए लैब टेक्नीशियन तैनात!

डिजिटल डेस्क | पन्ना कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के द्वारा जिले में बढ रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए जिले में पदस्थ लैब टेक्नीशियन (नियमित/संविदा/अस्थाई) की रोस्टर अनुसार ड्यूटी चिकित्सा सेवा प्रदान करने में लगाई गयी है। फीवर क्लीनिक पन्ना में श्री अंकुर तिवारी 7000789536 एवं श्री मनीष शर्मा 9981825005 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
श्री सजनीश शर्मा 8519000373 एवं श्री अमरीश शर्मा 9713391124 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक तथा श्री श्रीकांत तिवारी 7415688132 एवं श्री राकेश सोनी 9827040873 को शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक का दायित्व सौंपा गया है।
यह आदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 सेक्शन 71 (2) में प्रावधानित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया है। नियुक्त लैब टेक्नीशियन द्वारा सेवा के दौरान लापरवाही करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Created On :   20 April 2021 2:29 PM IST