राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 02 मई को ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित!

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 02 मई को ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित!
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 02 मई को ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित!

डिजिटल डेस्क | पन्ना जिला परियोजना सन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट (एनएमएमएस) छात्रवृत्ति चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 02 मई 2021 को किया जा रहा है। इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये के मान से कक्षा 9वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9वीं एवं 11वीं में न्यूनतम 55 प्रतिशत तथा कक्षा 10वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों को ही दी जाएगी। कक्षा 8वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी हो जिन्होंने कक्षा 7वीं में कम से कम ’’सी’’ ग्रेड प्राप्त किया हो एवं अभिभावकों की सकल वार्षिक आय एक लाख 50 हजार रूपये मात्र से अधिक न हो।

परीक्षा के लिए कोई भी शुल्क देय नही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन एमपी ऑनलाईन अधिकृत कियोस्क केन्द्र से या एमपी ऑनलाइन की बेवसाईट द्वारा किया जाकर हार्ड कापी प्राप्त की जा सकती है। आवेदन हार्ड कापी संबंधित संकुल प्राचार्य द्वारा सत्यापन करवाना होगा। सत्यापित किया हुआ आवेदन पत्र एमपी. आनलाईन के अधिकृत कियोस्क के पास जाकर आनलाईन एंट्री करवाएगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2021 निर्धारित की गयी है। परीक्षा 2 मई 2021 दिन रविवार को आयोजित होगी। समस्त प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक छात्रों के आवेदन कार्यवाही में सहयोग कर पूर्ण कराएंगे।

Created On :   31 March 2021 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story