भोपाल से आये नोडल अधिकारी द्वारा आदर्श विकासखण्ड अजयगढ का भ्रमण!

Nodal officer from Bhopal visits Adarsh block of Ajaygarh
भोपाल से आये नोडल अधिकारी द्वारा आदर्श विकासखण्ड अजयगढ का भ्रमण!
भोपाल से आये नोडल अधिकारी द्वारा आदर्श विकासखण्ड अजयगढ का भ्रमण!

डिजिटल डेस्क | पन्ना जिले में मॉडल विकासखण्ड के रूप में चयनित आदर्श विकासखण्ड अजयगढ का भोपाल से आये मॉडल विकास खण्ड के नोडल अधिकारी श्री मिश्रा द्वारा आदर्श विकासखण्ड का भ्रमण किया गया। जिसमें उनके द्वारा क्षेत्रीय उन्नतिषील कृषकों से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित किया गया एवं कृषकों की समस्यायें सुनी गई तथा आदर्श विकासखण्ड में की गई भौतिक पूर्ति के ग्रामों का निरीक्षण भी किया गया।

आदर्श विकासखण्ड के लक्ष्यपूर्ति की जांच की गई। उनके द्वारा बताया गया कि 15-16 अप्रैल 2021 को माननीय मंत्री द्वारा मॉडल विकास खण्ड मंे कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

सहायक संचालक उद्यान महेन्द्र मोहन भट्ट द्वारा एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत आंवला यूनिट स्थापित करने के लिये किसान भाईयो से अपील की।

भ्रमण के दौरान श्री महेन्द्र प्रताप सिंह बुन्देला (व.उ.वि.अधि.) के साथ अजयगढ प्रभारी श्री बनवारी कुषवाह, श्री विनोद तिवारी के साथ अजयगढ नर्सरी का समस्त अमला उपस्थित रहा।

Created On :   6 April 2021 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story