- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन...
पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2020-21 - नोडल अधिकारियों की नियुक्ति में संशोधन
पन्ना: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2020-21 के आयोजन के प्रबंध हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति में संशोधन किया है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार नगरपालिका पन्ना के लिए डॉ. डी.के. गुप्ता चिकित्सा अधिकारी (9425420772), जनपद अजयगढ एवं नगर परिषद अजयगढ के लिए डॉ. पवन द्विवेदी बीएमओ (9770285013), जनपद पन्ना एवं नगर परिषद देवेन्द्रगर के लिए डॉ. अभिषेक जैन बीएमओ (9407076620), जनपद पंचायत क्षेत्र एवं नगर परिषद क्षेत्र गुनौर के लिए डॉ. आशीष तिवारी चिकित्सा अधिकारी (8770136237), नगर परिषद क्षेत्र अमानगंज के लिए डॉ. अमित मिश्रा बीएमओ (7898124949), जनपद पवई एवं नगर परिषद पवई के लिए डॉ. एम.एल. चौधरी बीएमओ (9893593325), जनपद शाहनगर के लिए डॉ. सर्वेश कुमार लोधी बीएमओ (7389582841) तथा नगर परिषद ककरहटी के लिए डॉ. दिलीप कुमार साहू चिकित्सा अधिकारी (8871966390) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने सभी को निर्देश दिए हैं कि चिकित्सा अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रसारित निर्देश एवं कोविड-19 संक्रमण के बचाव से संबंधित स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसारित गाईडलाईन अनुसार समस्त कार्यवाही सम्पादित करेंगे।
Created On :   10 Dec 2020 2:30 PM IST