तेंदूपत्ता संग्राहकों को सभी योजनाओं का लाभ मिले-कलेक्टर!

Tendupatta collectors should get the benefit of all schemes - collectors!
तेंदूपत्ता संग्राहकों को सभी योजनाओं का लाभ मिले-कलेक्टर!
तेंदूपत्ता संग्राहकों को सभी योजनाओं का लाभ मिले-कलेक्टर!

डिजिटल डेस्क | पन्ना कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तेंदूपत्ता संग्रहण संबंधी बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के जब कार्ड बनाए जाते हैं उसी समय तेंदूपत्ता संग्राहक से सभी तरह की जानकारियां एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रपत्र भरवा लेना चाहिए। तेंदूपत्ता संग्रहण की सम्पूर्ण कार्यवाही कम्प्यूटीकृत करते हुए ऑनलाईन कर देना चाहिए।

जिससे निगरानी और जानकारी मिलने में सुविधा हो। बैठक में वन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री गौरव शर्मा द्वारा बताया गया कि तेंदूपत्ते की अच्छी गुणवत्ता के लिए 15 मार्च से 25 मार्च के बीच साख कतरन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके उपरांत 15 मई से तेंदूपत्ता तोडने का कार्य किया जाता है। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण के साथ सुखाने एवं भण्डारण की उचित व्यवस्था की जाए।

जिससे किसी तरह की क्षति न पहुंचे। तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस की राशि मिल सके। तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं उनके परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तेंदूपत्ता के निर्धारित लक्ष्य को बढाया जाए। जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले और तेंदूपत्ते की चोरी को रोका जा सके। इस कार्य के लिए गठित समितियों एवं मुशियों पर सतत निगरानी बरती जाए। जिससे किसी तरह की लापरवाही न हो। सम्पन्न हुई बैठक में वन विभाग एवं वनोपज संघ से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   26 Feb 2021 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story