48 साल पुरानी है कैलाश और शालिग्राम की मित्रता

The friendship of Kailash and Shaligram is 48 years old
48 साल पुरानी है कैलाश और शालिग्राम की मित्रता
छिंदवाड़ा 48 साल पुरानी है कैलाश और शालिग्राम की मित्रता

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। नगर के सफल व्यवसायियों में शुमार किराना व्यवसायी कैलाश चौरसिया और होटल व्यवसायी शालिग्राम अग्रवाल की मित्रता लगभग 48 वर्ष पुरानी है। दोनों ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शहर के ही बापुशाला प्राथमिक शाला वार्ड नं 4-5 से शुरु की। वहीं लगभग 48 साल का मित्रता भरा सफर बिना किसी मनमुटाव के तय किया। दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख में बराबरी से शरीक होते हैं। आज भी रोजाना सुबह दोनों मित्र देवनगरी पहली पायरी पहुंचते हैं और पवित्र कुंड में स्नान के बाद महादेव का पूजन करते हैं। यह दोनों मित्रो का नित्य कर्म है। शहर में दोनों की मित्रता एक मिसाल है, जो कि नगर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई है।
 

Created On :   6 Aug 2022 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story