यवतमाल के युवक ने सोशल मीडिया पर युवती के नाम से बनाया फर्जी अकाउंट, दिल्ली के डॉक्टर को लगाई 2 करोड़ की चपत
- बहन का अपहरण का नाटक कर ऐंठी रकम
डिजिटल डेस्क यवतमाल। सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर दिल्ली के एक डॉक्टर से 2 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक यवतमाल का रहना वाला बताया जा रहा है। युवक ने डॉक्टर से ठगी करने के लिए अनन्या सिंह ओबेराय के नाम फर्जी अकाउंट बनाया। इस अकाउंट के जरिए आरोपी युवक ने लड़की बनकर पीड़ित डॉक्टर से दोस्ती की। कुछ दिन की बातचीत के बाद यह पहचान दोस्ती में बदल गई। आरोपी युवक ने अन्याय सिंह के नाम से बनाए गए फर्जी अकाउंट से देश विदेश घूमने की बात डॉक्टर से कही। कुछ दिन पूर्व युवती ने दिल्ली के डॉक्टर से संपर्क कर छोटी बहन का अपहरण होने की बात कहकर अपहरणकर्ताओं को 2 करोड़ देने की बात कही।
आरोपी युवक के बिछाए जाल में फंसा डॉक्टर 12 अगस्त को 2 करोड़ रुपए लेकर यवतमाल पहुंच गया। युवक के बताए अनुसार दारव्हा मार्ग पर स्थित एकवीरा चौक में रात 10 बजे के दौरान समर नामक युवक को पैसे दे दिए। रकम देने के बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बहन आजाद होने की बात कहकर युवक से युवती बने आरोपी ने और 4 व 3.20 लाख रुपये यवतमाल के बैंक खाते में डालने को कहा। डाक्टर ने यह राशि भी बताए अनुसार बैंक खाते में डाल दी। मोटी रकम हाथ लगने के बाद युवक ने मोबाइल बंद कर सोशल मीडिया के सभी खाते बंद कर दिए। यह बात ध्यान में आते ही डाक्टर ने यवतमाल पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी। 2 करोड़ का मामला होने से पुलिस ने शिकायत की जांच की। जिसके आद शनिवार को अवधुतवाडी थाने में अज्ञात युवती के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस की कार्रवाई चल रही है। संदिग्ध युवक का नाम पता नही चल पाया। अवधुतवाडी पुलिस थाने में भादवि की धारा 420, 417, 419, आईटी एक्ट कानून की धारा 66 क, ड के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
Created On :   4 Sept 2021 6:37 PM IST