पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज, कलयुगी बेटे ने पिता का गला घोंटकर की थी हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज, कलयुगी बेटे ने पिता का गला घोंटकर की थी हत्या

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के अतरवाड़ा बाइपास पर एक अधेड़ का शव मिला था। प्राथमिक जांच में मामला सडक़ हादसे का लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरा मामला खोलकर रख दिया। अधेड़ की मौत गला घुटने से हुई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर बेटे से पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आ गया। बेटे ने ही पिता का गला घोंटकर हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि 22 मई को अतरवाड़ा बाइपास पर पुलिया के समीप 52 वर्षीय श्याम पिता भिक्कू उईके का शव मिला था। प्राथमिक जांच में मामला सडक़ हादसे का लग रहा था। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि श्याम की गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतक के बेटे रोबिन ने पूछताछ में बताया कि अक्सर पिता विवाद कर गाली गलौच करता था। 21 मई को विवाद के दौरान उसने पिता की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या को हादसा बताने उसने पिता का शव बाइपास पुलिया के समीप सड़क किनारे रख दिया था, ताकि सभी को यह लगे कि सड़क दुर्घटना में श्याम की मौत हुई है। पुलिस ने आरोपी रोबिन के खिलाफ धारा 302, 201 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई पीसी राठी, एएसआई श्री डेहरिया, प्रधान आरक्षक संतोष बघेल शामिल है।

Created On :   30 May 2023 12:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story