कार्रवाई: राजस्व अधिकारी जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ करें निराकरण- कलेक्टर
- राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
- लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने के लिए निर्देशित करने के संबंध में कहा
- लापरवाही बरतने वाले पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग उठी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की और समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। अधिकारियों को आम जनता के एवं हितग्राहीमूलक प्रकरणों का निराकरण भी निर्धारित समयावधि में करने के साथ जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व विभाग की प्रत्येक गतिविधियों में अपेक्षानुरूप प्रगति लाने के लिए कहा। कलेक्टर ने बैठक में नामांतरण, सीमांकन व बंटवारा सहित राजस्व अभिलेख दुरूस्तीकरण व राजस्व महाअभियान 2.0 में क्रियान्वित गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली और नक्शा-तरमीम सहित समग्र ई-केवायसी कार्य सतत रूप से संचालित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान सम्मान निधि, खरीफ उपार्जन की तैयारी व खाद्यान्न वितरण के संबंध मेंं भी आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को भी लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने के लिए निर्देशित करने के संबंध में कहा। उन्होंने कहा कि आरसीएमएस की भांति ही साईबर तहसील के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाए। किसी भी स्थिति में दस दिवस से अधिक प्रकरण लंबित न रहें।
मतदाताओं के सत्यापन व मतदाता सूची के शुद्धीकरण कार्य में तेजी लायें
जिला कलेक्टर ने पन्ना नेशनल पार्क में प्रस्तावित ईको सेंसिटिव जोन के दृष्टिगत पन्ना, अजयगढ एवं अमानगंज तहसील से सटे ग्रामों तथा कोर एवं बफर क्षेत्र में निर्धारित दूरी के मानक अनुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। खरीफ उपार्जन एवं आगामी 19 सितम्बर से कृषक पंजीयन के दृष्टिगत ई-गिरदावरी कार्य समय पर पूर्ण करने, प्रतिदिन पंजीयन कार्य की निगरानी, सिकमी किसानों के पंजीयन संबंधी रिकार्ड संधारित करने सहित अधिकारियों को अपने कार्यालय में आवक-जावक कार्य की मॉनीटरिंग के निर्देश भी दिए। साथ ही वर्तमान में संचालित मतदाताओं के सत्यापन व मतदाता सूची के शुद्धीकरण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। सेक्टर अधिकारियों के भ्रमण पश्चात मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव के आधार पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ द्वारा संपादित कार्य की सतत मॉनीटरिंग की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी लक्ष्य निर्धारण कर दायित्वों का निर्वहन और प्रगति का आंकलन करें। साथ ही सख्त हिदायत दी कि इस सप्ताह कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही व विभागीय जांच की कार्यवाही करें। शासन एवं अन्य वरिष्ठ कार्यालयों के पत्रों पर नियमित रूप से स्वयं संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
Created On :   9 Sept 2024 11:17 PM IST