Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। बरघाट थाना अंतर्गत खुर्सीपार गांव से लापता युवती का शव शुक्रवार को कुएं में उतराता मिला। पुलिस ने बताया कि किरण उर्फ लता पिता चंद्रप्रकाश धुर्वे(२२) गुरुवार को लापता हो गई थी। दूसरे दिन उसका शव गांव से कुछ दूर पर स्थित कुएं में उतराता मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिले में सक्रिय वैदर सिस्टम का असर नजर आ रहा है। बीते 24 घंटों में जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों में बारिश का क्रम जारी है। शुक्रवार दोपहर कान्हीवाड़ा क्षेत्र में बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई।
Live Updates
- 19 Oct 2024 5:40 PM IST
Seoni News: विस्थापन के लिए काटे जाएंगे 13 हजार से ज्यादा हरे-भरे पेड़
Seoni News: एक तरफ जहां वन विभाग का काम पौधे लगाने और पेड़ों को सुरक्षित करने का है, तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में हरे-भरे पेड़ों को काटने का काम हो रहा है। दरअसल, पेंच टाइगर रिजर्व के वन ग्राम कर्माझिरी के विस्थापन के लिए जोगीवाड़ा गांव के पास नए स्थान पर 13 हजार पेड़ काटे जाना है। अभी तक यहां पर करीब दो हजार पेड़ काटे जा चुके हैं। खास बात यह है कि यहां पर कई पेड़ सालों पुराने और छायादार भी हैं। हालांकि वन विभाग का कहना है कि शासन के आदेश पर विस्थापन की कार्रवाई के तहत ही पेड़ों की कटाई की जा रही है। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने 26 जुलाई 2022 को कर्माझिरी को नया अभ्यारण्ण घोषित किया था। इसके बाद से उसके विस्थापन के लिए कवायद की जा रही है।
- 19 Oct 2024 4:58 PM IST
Chhindwara News: शेडों में नहीं मिली किसानों को जगह, खुले में रखा अनाज, तेज बारिश में बह गया हजारों क्विंटल मक्का
Chhindwara News: कृषि उपज मंडी में एक बार फिर किसानों की मेहनत पानी में बह गई। शुक्रवार को किसान हजारों क्विंटल मक्का बेचने कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचे थे लेकिन नीलामी के लिए शेड में जगह नहीं मिलने के कारण इसे खुले परिसर में ही रख दिया।
- 19 Oct 2024 4:36 PM IST
Chhindwara News: सिम्स में सफल ऑपरेशन, मरीज के कंधे की बुरी तरह चूरा हड्डियों को दोबारा जोड़ा
Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में भर्ती दुर्घटना में घायल एक मरीज के कंधे की हड्डियां आठ से दस हिस्सों में टूट गई थी। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम ने कूल्हे की हड्डियों का कुछ हिस्सा निकालकर चूरा हो चुकी हड्डियों की जगह प्रत्यारोपित की। सफल ऑपरेशन के बाद अब मरीज का हाथ पूरी तरह से काम करने लगा है। इस तरह का ऑपरेशन चिकित्सकों की टीम ने भी पहली बार किया है।
- 19 Oct 2024 3:32 PM IST
Chhindwara News: रात 3 बजे आरएमओ ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, परिसर से गायब मिले गार्ड
Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात लगभग 3 बजे आरएमओ ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर से सिम्स के गार्ड गायब थे। इसके अलावा 24 घंटे के लिए खोले गए सहायता केन्द्र से भी कर्मचारी नदारद थे। गौरतलब है कि अस्पताल की पांच मंजिला इमारत के वार्डों में भर्ती मरीज व नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा के लिए मेडिकल कॉलेज द्वारा हर फ्लोर में एक-एक सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार रात आरएमओ डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे जिला अस्पताल पहुंचे तो एक भी गार्ड ड्यूटी पर नहीं मिला।
- 19 Oct 2024 3:20 PM IST
Chhindwara News: जमीन के लिए बड़े भाई और भाभी ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Chhindwara News: न्यूटन चौकी क्षेत्र के ग्राम धमनिया में जमीन के टुकड़े के लिए बड़ा भाई अपने सगे छोटे भाई की जान का दुश्मन बन गया। गुरुवार शाम जमीनी विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई और उसकी पत्नी ने छोटे भाई को धक्का देकर कुएं में गिरा दिया। जब छोटे भाई ने कुएं से निकलने का प्रयास किया तो भाई और भाभी ने ऊपर से पत्थर पटक दिए। पत्थरों की चोट और पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई।
- 19 Oct 2024 2:53 PM IST
Chhindwara News: जिले में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश चौरई ब्लांक में दर्ज की गई
Chhindwara News: जिले में चक्रवाती हवाओं के चलते बीते तीन दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। शुक्रवार को भी सुबह से बादलों की आवाजाही बनी रही। लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद छाए काले बादलों ने दोपहर में ही अंधेरा कर दिया। इस दौरान एक घंटे की झमाझम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। बारिश से जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों में खेतों में खड़ी फसल के साथ ही मंडी में खुले में रखा मक्का को भारी क्षति पहुंची है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जिले में बारिश के ऐसे ही हालात आगामी चार दिनों तक रह सकते है। इस दौरान कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है।
- 19 Oct 2024 1:59 PM IST
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 19-अक्टूबर-2024 को डीजल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.86 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 18 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 92.77 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.10 प्रतिशत बढ़ीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 19 Oct 2024 1:55 PM IST
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 19-अक्टूबर-2024 को पेट्रोल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.57 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 18 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 107.46 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.10 प्रतिशत बढ़ीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
- 19 Oct 2024 11:47 AM IST
Panna News- अवंतीबाई चौक में बने गढ्ढे दे रहे हादसों को आमंत्रण, पैदल व वाहनों से निकलने वाले राहगीरों को होती है परेशानी
Panna News: रैपुरा कस्बा जिला मुख्यालय पन्ना से जोडने वाले अवंतीबाई चौक में सडक के स्थिति बदहाल है। यहां बने गढ्ढे हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं और जिससे यहां से निकने वाले बाइक सवार व पैदल यात्री गिरते रहते हैं। लोगों ने बताया कि वहां से वाहन निकलना काफी मुश्किल हो रहा है और गढ्ढे इतने बडे हो गये हैं कि कई जगहों पर तो एक फिट से अधिक गहरे गढढे बन चुके हैं।
यह भी पढ़े -अवंतीबाई चौक में बने गढ्ढे दे रहे हादसों को आमंत्रण, पैदल व वाहनों से निकलने वाले राहगीरों को होती है परेशानी
- 19 Oct 2024 11:46 AM IST
Panna News- शासकीय आईटीआई में मादक से मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Panna News: नेहरू युवा केन्द्र पन्ना के उपनिदेशक अरविन्द सिंह यादव के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र पन्ना के तत्वाधान में नशीली दवाईयां एवं मादक पदार्थों की लत छुडवाने हेतु शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केन्द्र पन्ना में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता विवेक रिछारिया प्राचार्य शासकीय आईटीआई पन्ना के द्वारा की गई।
यह भी पढ़े -शासकीय आईटीआई में मादक से मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Created On :   19 Oct 2024 11:38 AM IST