Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को महंगी शराब के जखीरे के साथ पुनीत चाचड़ा, उसकी बहन पायल रावल और ड्राइवर दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कोर्ट से पुनीत को दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया है। चौरई थाना क्षेत्र के सिहोरामाल के समीप रविवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार एक कार से जा टकराए। हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर चोट आई है। यह पूरी घटना कार सवार युवकों के मोबाइल में कैद हो गई।
Live Updates
- 21 Oct 2024 6:52 PM IST
Panna News- पोस्टमास्टर के द्वारा खाते से राशि आहरित करने का लगाया आरोप
Panna News: पोस्ट ऑफिस देवेन्द्रनगर में पूर्व में पदस्थ रहे पोस्ट मास्टर धुव्र पाण्डेय के द्वारा पोस्ट ऑफिस में पदस्थ सफाईकर्मी के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर उसको मिलने वाले मानदेय को निकाल लिये जाने आरोप लगाते हुए डाक निदेशक जबलपुर रीजन को शिकायत की है।
यह भी पढ़े -पोस्टमास्टर के द्वारा खाते से राशि आहरित करने का लगाया आरोप, सफाईकर्मी ने डाक निदेशक से की शिकायत
- 21 Oct 2024 6:51 PM IST
Panna News- रैपुरा में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
Panna News: उपखण्ड रैपुरा में २० अक्टूबर को अपरान्ह तीन बजे से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पथ संचलन नवीन मार्केट टीन शेड के नीचे प्रारंभ हुआ जो की रैपुरा थाना से होते हुए झंडा बाजार, सुनकर मोहल्ला चौधरी मोहल्ला, लोधी मोहल्ला, जैन मंदिर, चौगाना मोहल्ला, हायर सेकेंडरी स्कूल से होते हुए शहीद द्वार गेट, कटनी तिराहा, रानी अवंती बाई चौक से वापिस शारदा माता मंदिर से होते हुए नवीन मार्केट में संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े -रैपुरा में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
- 21 Oct 2024 6:50 PM IST
Panna News- ग्राम मांझा के पास नजर आया बाघ
Panna News: पन्ना के समीपी ग्राम मांझा से करीब आधा किमी दूर अजयगढ रोड पर शाम को बाघ नजर आया। जिसको राहगीरों के द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया गया। बाघ का दिखना जहां लोगों के लिए दिलचस्पीकारी रहा वहीं इस प्रकार बस्ती के आसपास बाघ की मूवमेंट होना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक भी नहीं हैं।
- 21 Oct 2024 6:49 PM IST
Panna News- श्री रामचरितमानस पाठ के समापन पर हुआ भंडारा
Panna News: शाहनगर के हरदौल चौक में रविवार को भंङारे का आयोजन कराया गया। जहां विधि विधान से हवन.यज्ञ के पश्चात कन्या भोजन, ब्राम्हण भोजन कराया गया। काबिलेगौर है कि विगत 10 वर्षों से शाहनगर के हरदौल चौक परिसर पर नगर के रामायण मंङल द्वारा मानस पाठ महीने के प्रत्येक शनिवार को सामूहिक रूप से किया जा रहा।
- 21 Oct 2024 4:43 PM IST
Panna News- खरीफ की फसल के किसान पंजीयन में भारी फर्जीवाड़ा
Panna News: रैपुरा तहसील अंतर्गत खरीफ फसल धान के किसान पंजीयन में भारी फर्जीवाड़ा सामने आया हैं। जिसमें लगभग तीस हजार क्विंटल से अधिक मात्रा के धान पंजीयन को फर्जी तरीके से पंजीकृत किया गया है। किसानों का तो यहां तक कहना है कि यह फर्जीवाडा हर वर्ष बडे पैमाने पर होता है। सहकारी समिति द्वारा संचालित किसान पंजीकरण केंद्रों एवं जिले से जारी अलग-अलग रजिस्ट्रेशन आईडी का उपयोग करते हुए इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़े -खरीफ की फसल के किसान पंजीयन में भारी फर्जीवाड़ा, तीस हजार क्विंटल से अधिक फर्जी धान पंजीयन का अनुमान
- 21 Oct 2024 4:42 PM IST
Panna News- अलग-अलग दो स्थानों पर कार्यवाही कर जप्त की गई विस्फोटक सामग्री पटाखे
Panna News: सलेहा थाना पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कस्बा क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग दो स्थानों पर विक्रय के लिए अवैध रूप से रखी गई विस्फोटक सामग्री पटाखा भारी मात्रा में जप्त किए जाने की जानकारी सामने आई है। सलेहा थाना से पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गई है कि मुखबिर से अवैध रूप से पटाखों के भण्डार किए जाने की सूचना पर कार्यवाही के लिए दो पुलिस टीम गठित की गई है।
यह भी पढ़े -अलग-अलग दो स्थानों पर कार्यवाही कर जप्त की गई विस्फोटक सामग्री पटाखे
- 21 Oct 2024 4:41 PM IST
Panna News- भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल, निजी निर्माण कार्याे में उपकर की वसूली को लेकर श्रम विभाग उदासीन
Panna News: मध्य प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनायें संचालित की जाती है। इन कल्याणकारी योजनाओं के संचालन के लिए भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा सभी शासकीय निर्माण कार्याे के साथ ही वह अशासकीय निर्माण कार्य जिनकी न्यूतम लागत १० लाख से अधिक है उपकर की राशि निर्माण एजेंसी से वसूल किए जाने का प्रावधान है।
यह भी पढ़े -भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल, निजी निर्माण कार्याे में उपकर की वसूली को लेकर श्रम विभाग उदासीन
- 21 Oct 2024 4:39 PM IST
Panna News- एसबीआई ने आयोजित किया पेंशनर शिकायत निवारण पखवाड़ा
Panna News: भारतीय स्टेट बैंक शाखा पन्ना में १९ अक्टूबर २०२४ को शाखा में पेंशन शिकायत निवारण पखवाडे का समापन समारोह आयोजित किया गया7 यह पखवाडा १४ अक्टूबर से शुरू हुआ था। जिसमें पेंशनरों की शिकायतों का निवारण किया गया। आज बडी संख्या में पेंशनर इस समापन समारोह में शमिल हुए। शाखा की ओर से शाखा प्रबंधक संजय आर्य ने पेंशनरों को संबोधित करते हुए विभिन्न लाभकारी जानकारी दी।
यह भी पढ़े -एसबीआई ने आयोजित किया पेंशनर शिकायत निवारण पखवाड़ा
- 21 Oct 2024 4:38 PM IST
Panna News- पवई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने निकाला पथ संचलन
Panna News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस विजयदशमी को हुई थी जिसके उपलक्ष्य बीते वर्षों की तरह रविवार को पवई नगर में संघ के स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन महाराजा छत्रसाल मैदान से प्रारंभ होकर नगर मुख्य मार्गो से होते हुए स्थानीय श्री जगदीश स्वामी मंदिर में संपन्न हुआ। स्वयंसेवकों ने घोष की धुन पर कदमताल करते हुए अनुशासन व सामूहिकता का संदेश दिया।
यह भी पढ़े -पवई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने निकाला पथ संचलन
- 21 Oct 2024 4:07 PM IST
Chhindwara News: जादूटोने के संदेह में बुजुर्ग की हत्या, डॉक्टर ने बिना पोस्टमार्टम शव भेजा
Chhindwara News: चांद थाना क्षेत्र के लालगांव में शनिवार रात एक शख्स ने जादूटोना के संदेह में बुजुर्ग से मारपीट कर दी। घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान रविवार सुबह बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टीआई रवि अवस्थी ने बताया कि लालगांव निवासी मन्नू को शक था कि 59 वर्षीय रामदयाल पिता जैतराम उईके जादूटोना कर उसके घर पर नींबू फेंकता है। शनिवार रात इसी बात पर मन्नू ने रामदयाल से विवाद कर उसके साथ मारपीट की। मारपीट में घायल रामदयाल को चौरई अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह लगभग 10 बजे रामदयाल की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार रात को मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था। पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर प्रकरण में हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएगी।
Created On :   21 Oct 2024 10:27 AM IST