उत्तरप्रदेश: श्मशान में महिला के साथ आशिकी करते दिखा भाजपा नेता, भीड़ ने वीडियो बनाकर किया वायरल

श्मशान में महिला के साथ आशिकी करते दिखा भाजपा नेता, भीड़ ने वीडियो बनाकर किया वायरल
  • बुलंदशहर जिले के शिकारपुर का मामला
  • श्मशान घाट के बाहर खड़ी कार में चल रही थी आशिकी
  • भीड़ के सामने गिड़गिड़ाया भाजपा नेता

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर से एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि वीडियो में जो शख्स है वह बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि का है, जो एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए थे। ये घटना शिकारपुर कोतवाली इलाके के कैलावन गांव स्थित श्मशान घाट की बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें बीजेपी नेता अंडरगारमेंट में कार से बाहर निकलते हुए देखे जा रहे हैं। भीड़ के सामने वह लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा हैं। बीजेपी नेता वीडियो बनाने वाले लोगों से कह रहा है कि मुझे जाने दो, जबकि उनके साथ जो महिला मौजूद थी वह दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही है।

खबरों के मुताबिक, बीते शुक्रवार 11 जुलाई की शाम कैलावन स्थित श्मशान घाट पर स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध कार खड़ी देखी। शक होने पर लोगों ने कार की तलाशी शुरू की। इस दौरान राहुल वाल्मीकि को महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा। जिसके बाद भीड़ ने वीडियो बनाना शुरू किया। इस पर राहुल भीड़ के सामने गिड़गिड़ाते रहे कि मुझे माफ कर दीजिए मेरा वीडियो मत बनाइए, लेकिन जनता नहीं मानी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

राहुल के पिता ने किया ये दावा

इस वीडियो के वायरल होने के बाद राहुल वाल्मीकि के पिता ने दावा किया है कि यह वीडियो 5-6 महीना पुराना है और इसे राजनीतिक साजिश बताया है। वहीं, बुलंदशहर के एसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने इस मामले में कहा कि हम उस वायरल वीडियो के संज्ञान में है, जिसकी जांच जारी है। फिलहाल इस संबंध में किसी ने अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

Created On :   12 July 2025 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story