- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- उप्र में मंत्री गुलाबो देवी के...
BJP Leader Accident: उप्र में मंत्री गुलाबो देवी के काफिले की गाड़ियों की आपस में हुई टक्कर, आनन-फानन में पहुंचाया अस्पताल

- काफिले की गाड़ियों की ऐसे हुई टक्कर
- पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
- मंत्री को आनन-फानन में पहुंचाया अस्पताल
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में सबसे सीनियर मंत्री गुलाबो देवी के काफिले की गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई है। इस हादसे में मंत्री को गंभीर चोटें आना बताया जा रहा है। जिसके बाद उपचार के लिए आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी मिली है कि यह दुर्घटना पिलखुवा कोतवाली इलाके के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे-9 पर हुई है। उनका काफिला दिल्ली से बिजमौर की तरफ जा रहा था। अचानक काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई।
कैसे हुआ ये हादसा
गुलाबो देवी मंगलवार को दिल्ली से अमरोहा जा रही थी। नेशनल हाईवे पर बने छिजारसी टोल प्लाजा के पास काफिले के आगे चल रही एक गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके बाद पीछे चल रही गाड़ियों के ब्रेक लगाए गए, लेकिन मंत्री के ड्राइवर ने सही समय पर ब्रेक नहीं लगने के कारण सामने रूकी गाड़ी से टक्कर हो गई। इसके बाद एक-एक करके गाड़ियों की टक्कर होती गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और मंत्री को गाड़ी में से निकालकर तुरंत नजदीक के रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने कहा कि मंत्री गुलाबो देवी को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कर दिया है, जहां पर वह अभी खतरे से बाहर हैं।
योगी सरकार में सबसे सीनियर मंत्री
बता दें कि गुलाबो देवी योगी सरकार में सबसे सीनियर मंत्री है। उनके पास माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद है। वे चंदौली विधानसभा सीट से पांच बार विधायक बनी है, जिसमें साल 1991, 1996, 2002, 2017 और 2022 में चुनाव लड़ी है। इसके अलावा भाजपा की 2008 से 2012 के बीच प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुकी है।
Created On :   8 July 2025 7:03 PM IST