Video: कपिल शर्मा ने शो से लिया ब्रेक, बेटी के साथ कुछ ऐसे बिता रहे हैं समय

Comedian kapil sharma daughter learning how to walk
Video: कपिल शर्मा ने शो से लिया ब्रेक, बेटी के साथ कुछ ऐसे बिता रहे हैं समय
Video: कपिल शर्मा ने शो से लिया ब्रेक, बेटी के साथ कुछ ऐसे बिता रहे हैं समय

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इन दिनों अपने कॉमेडी शो "द कपिल शर्मा शो" से ब्रेक ले लिया हैं जिसकी वजह से वो अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रहे हैं और अपनी बेटी अनायरा शर्मा को वक्त दे पा रहे हैं। इसी दौरान हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर बेटी अनायरा शर्मा की एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Quality Family Time Of Kareena, Suhana And Kapil Sharma - Bold Outline :  India's leading Online Lifestyle, Fashion  Travel Magazine.

बता दें कि, कपिल ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया हैं। जिसमें नन्हीं अनायरा अपने छोटे-छोटे कदमों से चलना सीख रही हैं और वॉकर को पकड़ कर आगे बढ़ती नजर आ रही हैं। साथ ही अनायरा ने ब्लू पैंट के साथ एक टी शर्ट पहनी हुई हैं और दो चोटी पोनी के साथ कर रखा हैं। उनके इस क्यूट अंदाज को देखकर कपिल के फैंस काफी खुश हो रहे हैं। 

Created On :   29 Jan 2021 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story