- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- corona virus lockdown sunil grover sunil grover has unique idea to pass his time in lockdown
दैनिक भास्कर हिंदी: CORONAVIRUS: लॉकडाउन में घर पर नहीं होंगे बोर, आजमाएं सुनिल ग्रोवर की ये खास तरकीब, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। अब ऐसे में सबसे बड़ी समस्या ये है कि आखिर 21 दिनों तक घर में करें क्या? हालांकि टीवी और बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे घर का कामकाज करते नजर आ रहे हैं, लेकिन टीवी स्टार सुनिल ग्रोवर की ये तरकीब आपकी बोरियत को कम कर देगा। दरअसल, सुनिल ग्रोवर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लॉकडाउन में बोरियत से बचने का उपाय बताया है। उनके इस कमाल के वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
कॉमेडी के बादशाह सुनील ग्रोवर बड़े ही खास अंदाज में अपने फैंस के लिए घर पर टाइम पास करने का उपाय लेकर आए हैं। दरअसल लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों के इस लापरवाह रवैये से कई स्टार्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है, लेकिन सुनील ग्रोवर ने उन लोगों पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है।
ऐसे करें बोरियत को दूर
सुनील ग्रोवर ने एक वीडियो शेयर करते हुए बोरियत को कम करने का उपाय बताया है, जिसमें उनके हाथ में दो कटोरी नजर आ रही हैं। इनमें से एक में चावल हैं तो एक में दाल। सुनील ग्रोवर ने दोनों को मिक्स कर दिया और फिर दोनों को अलग-अलग करने लगे। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वो सुबह से तीन बार इसे सॉल्व कर चुके हैं ये एक मजेदार गेम है। घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए।
VIDEO ALBUM RELEASE: गाने में सिडनाज के बीच दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री, फैंस का मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
फैंस के सावल पर सुनिल के मजेदार कमेंट
कॉमेडी किंग के इस वीडियो पर फैंस के भी मजेदार रिएक्शन सामने आए हैं। फैंस सुनील के इस गेम के अलावा उनसे पूछ रहे हैं कि वो कैसे घर में वक्त बिता रहे हैं। एक फैन ने पूछा कि क्या वो घर में खाना बनाने के लिए चावल और दाल को अलग कर रहे हैं। इसके जवाब में सुनील मे कहा कि घर पर तो आलू गोभी बनी है, ये तो गेम है।
CORONA VIRUS: आइसोलेशन में हिना और करिश्मा बनी गृहणी, देखें वीडियो
बता दें, लॉकडाउन के बावजूद लोगों के लापरवाह रवैये से कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी नाराजगी जाहिर की है। अक्षय कुमार ने जहां वीडियो शेयर कर नाराजगी जताई है तो वहीं सोनू सूद ट्वीट कर लापरवाह लोगों को लताड़ा है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: टेलीविजन पर 4 साल बाद वापसी कर रहें निषाद वैद्य
दैनिक भास्कर हिंदी: TELEVISION: जेनिफर कहेंगी बेहद-2 को अलविदा? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: TELEVISION: कसौटी जिंदगी की-2 में लगेगा ट्वीस्ट का तड़का, मिस्टर बजाज की होगी वापसी
दैनिक भास्कर हिंदी: Television: शिल्पा शिंदे के आरोपों का सिद्धार्थ ने दिया जवाब, कही ये बात
दैनिक भास्कर हिंदी: TELEVISION: शिल्पा ने सिद्धार्थ संग रिश्ते को स्वीकारा, किए चौंकाने वाले खुलासे