जामतारा मेरे लिए करियर को परिभाषित करने वाली एक श्रृंखला : स्पर्श श्रीवास्तव

Jamtara is a series that defines my career: Sparsh Srivastava
जामतारा मेरे लिए करियर को परिभाषित करने वाली एक श्रृंखला : स्पर्श श्रीवास्तव
जामतारा मेरे लिए करियर को परिभाषित करने वाली एक श्रृंखला : स्पर्श श्रीवास्तव

मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव का मानना है कि जामतारा : सबका नंबर आएगा उनके लिए करियर को परिभाषित करने वाली एक सीरीज रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वेब सीरीज में उनकी प्रस्तुति के चलते लोग आज भी उन्हें मैसेज भेजकर उनकी सराहना करते हैं।

स्पर्श ने आईएएनएस को बताया, जामतारा : सबका नंबर आएगा, मेरे लिए करियर को परिभाषित करने वाली एक सीरीज रही है। इस श्रृंखला से मुझे जो पहचान और प्रसिद्धि मिली है, उसकी तुलना नहीं की जा सकती है। दुनिया भर से लोगों ने इसे देखा और पसंद किया, तो मैं खुद को धन्य समझता हूं कि मुझे सनी के किरदार को निभाने का मौका दिया गया।

वह आगे कहते हैं, यह सीरीज मेरे दिल के बेहद करीब है। लोग आज भी मुझे मैसेज भेजते हैं और मेरी परफॉर्मेंस के लिए मेरी सराहना करते हैं। लोग आज कल मुझे स्पर्श नहीं बल्कि सनी के नाम से जानने लगे हैं! यह अनुभव मेरे संग ताउम्र रहेगा।

Created On :   23 May 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story