मातृ दिवस पर अपनी मां के लिए केक बनाएंगे सिद्धार्थ निगम

Siddharth Nigam will make cakes for his mother on Mothers Day
मातृ दिवस पर अपनी मां के लिए केक बनाएंगे सिद्धार्थ निगम
मातृ दिवस पर अपनी मां के लिए केक बनाएंगे सिद्धार्थ निगम

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। अभिनेता सिद्धार्थ निगम की योजना मातृ दिवस पर अपनी मां के लिए केक बनाने की है।

सिद्धार्थ ने कहा, मातृ दिवस पर मां के लिए कुछ बड़ा व खास करने की हमारी परंपरा रही है, लेकिन चूंकि हम सभी घर पर हैं, तो हम इस साल उनके लिए केक बनाएंगे।

उन्होंने आगे कहा, इस चुनौतीपूर्ण दौर के बीत जाने पर मेरी योजना अपनी मां को एक खूबसूरत गोल्ड ज्वेलरी देने की है। घर पर मां के साथ रहने के लिए मुझे एक ब्रेक की सख्त जरूरत थी। वह हमारे लिए वड़ा-पाव और पाव-भाजी जैसे लजीज व्यंजनों को बनाकर हमारी आदतों को बिगाड़ रही हैं और मैं उन्हें अपने साथ बैठाकर टीवी पर तरह-तरह के शोज दिखाता हूं।

सिद्धार्थ सोनी सब पर प्रसारित होने वाले अलादीन नाम तो सुना होगा में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं।

Created On :   10 May 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story