Breaking News: आज की बड़ी खबरें 03 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 3 May 2025 4:25 PM IST
कोर्ट के आदेश पर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों में 374 को बयान दर्ज करने के बाद रिहा किया गया
तुर्की के शहर इस्तांबुल में 1 मई को कई अवैध रैलियां हुई। इन अवैध रैलियों में शामिल 418 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। रैलियों की सुरक्षा में 52 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे। इस्तांबुल के पुराने कस्बे में तकसीम चौक पर प्रदर्शनों पर कई सालों से प्रतिबंध है। अब कोर्ट के आदेश पर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों में 374 को बयान दर्ज करने के बाद रिहा कर दिया गया है।
- 3 May 2025 4:07 PM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सऊदी अरब की प्रस्तावित यात्रा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने जल्द सऊदी अरब की यात्रा कर सकते हैं। ट्रंप की यूएई की प्रस्तावित यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। ट्रंप की यात्रा से पहले ही अमेरिका रक्षा सुरक्षा एजेंसी ने जानकारी देते हुए सऊदी अरब के साथ अपने संबंधों को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। उनके मुताबिक यूएस ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर (करीब 29 हजार करोड़ रुपये) की एयर-टू-एयर मिसाइलें बिक्री की मंजूरी दे दी है।
- 3 May 2025 3:55 PM IST
भारत सरकार के पाकिस्तान पर आर्थिक प्रतिबंध विदेश व्यापार नीति 2023 में नए प्रावधान के रूप में जोड़े गए
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना में भारत सरकार ने पाकिस्तान से किसी भी प्रकार की वस्तुओं के सीधे या परोक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। आतंकवाद पर भारत सरकार का ये बड़ा फैसला है। भारत सरकार का यह प्रतिबंध विदेश व्यापार नीति 2023 में नए प्रावधान के रूप में जोड़ा है, जिसको लेकर विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने साफ किया है कि अगर किसी केस में इम्पोर्ट की अनुमति दी जाती है, तो उसके लिए भारत सरकार की विशेष मंजूरी लेना जरूरी होगा।
- 3 May 2025 3:40 PM IST
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार का बड़ा एक्शन
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर आर्थिक शिकंजा कसने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। इसके तहत भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाकिस्तान को दिए गए कर्ज की समीक्षा करने और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट में शामिल कराने के प्रयास जारी है। एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में शामिल होने और आईएमएफ के ऋण मंजूरी नहीं देने से पाकिस्तान की इकोनॉमी को भारी बड़ा झटका लगेगा।
- 3 May 2025 3:27 PM IST
सिंगापुर आम चुनाव की वोटिंग के लिए 1,240 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी
सरकारी डाटा के मुताबिक देश में 27,58,846 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पात्र हैं। वोटिंग के लिए 1,240 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चुनाव में कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह चुनाव नतीजों के बाद ही साफ हो सकेगा।
- 3 May 2025 3:14 PM IST
सिंगापुर में 16वें आम चुनाव के लिए मतदान जारी
सिंगापुर में 16वें आम चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे (स्थानीय समयानुसार) से ही वोटिंग जारी है। बताया जा रहा है कि मतदान आज रात 8 बजे तक जारी रहेगा। लोग सुबह से पोलिंग बूथों पर वोट देने के लिए पहुंचने लगे हैं।
- 3 May 2025 3:06 PM IST
आतंकवाद के घर पाकिस्तान पर भारत सरकार का आर्थिक प्रहार
आतंकवाद के घर पाकिस्तान को भारत सरकार ने करारा प्रहार किया है। भारत सरकार ने वाणिज्य मंत्रालय ने एक फैसला लेकर आतंक पर आर्थिक हमला किया है। जिससे पाकिस्तान कराह रहा है।
- 3 May 2025 2:55 PM IST
Jabalpur News: 139 की रेंज रेल मंत्री तक, कोच में ही ढूंढ निकाले बचाव के रास्ते
रेल यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर वे सीधे अपनी बात रेलवे के अधिकारियों से लेकर रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने पूरे देश में शिकायत के लिए नंबर 139 जारी किया है। यह नंबर यात्रियों के लिए राहत भरा तो बना ही, साथ ही रेलवे अधिकारियों के लिए मुसीबत भी बन गया है।
- 3 May 2025 2:45 PM IST
Jabalpur News: 6 माह से सोनाेग्राफी को तलाश रेडियोलॉजिस्ट की
मोतीनाला स्थित शासकीय पॉलीक्लीनिक में सोनाेग्राफी मशीन धूल खा रही है, वहीं एक्सरे मशीन भी 6 माह से बंद है। बताया जा रहा है कि मशीन के संचालन के लिए यहां कोई रेडियोलॉजिस्ट की पोस्ट स्वीकृत नहीं है, जबकि एक्सरे के संचालन के लिए टेक्नीशियन की सेवाएं ली जाती हैं।
- 3 May 2025 2:35 PM IST
Satna News: युवक ने फर्सा मारकर पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट
नागौद थाना क्षेत्र के सिंहपुर रोड पर सढ़वा में युवक ने फरसे से हमला कर पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
Created On :   3 May 2025 8:00 AM IST