Breaking News: आज की बड़ी खबरें 03 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 3 May 2025 7:59 PM IST
IPL 2025 - RCB ने पॉवर प्ले में बिना विकेट गंवाए बनाए 71 रन
आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले की पहली पारी का पॉवर प्ले समाप्त हो चुका है। इस वक्त तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बल्लेबाजी कर रही घरेलू टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 71 रन बना लिए हैं। बेथेल और कोहली की सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है।
- 3 May 2025 7:49 PM IST
IPL 2025 - ओपनर्स ने RCB को दिलाई मजबूत शुरुआत
आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने होमग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। टीम के लिए किंग कोहली और जैकब बेथेल की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है। दोनों ओपनर्स ने मिलकर टीम को एक दमदार शुरुआत दिलाई है। आरसीबी ने अपने ओपनर्स के दम पर केवल 4 ओवरों में 46 रन बना लिए हैं।
- 3 May 2025 7:30 PM IST
IPL 2025 - मैच की हुई शुरुआत
आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर घरेलू टीम बल्लेबाजी करने उतर चुकी है। टीम की ओर से जैकब बेथेल और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है।
- 3 May 2025 7:20 PM IST
IPL 2025 - CSK और RCB की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स
आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी।
- 3 May 2025 7:02 PM IST
IPL 2025 - CSK ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी
आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में एक तरफ पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है तो दूसरी तरफ शानदार लय में दिखाई दे रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद टीम के कप्तान महेंद सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
- 3 May 2025 6:39 PM IST
सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग कर पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस रविंदर रैना
कांग्रेस के लोकसभा सांसद एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के दिग्गज नेता रविंद्र रैना ने शनिवार को कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया।
- 3 May 2025 5:40 PM IST
प्रो कबड्डी ने मेरे जीवन को बदल डाला है फजल अत्राचली
ईरान के स्टार कबड्डी खिलाड़ी फजल अत्राचली ने प्रो कबड्डी लीग को अद्भुत बताते हुए कहा है कि इसने उनके जीवन को बदल डाला है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में हिस्सा लेने पहुंचे अत्राचली ने शनिवार को 'आईएएनएस' से कहा, ''इस समिट में भाग लेना वाकई रोमांचक है और साथ ही इससे खेलों को भी इससे बढ़ावा मिलेगा।
- 3 May 2025 5:27 PM IST
वित्त वर्ष 2025 में एसबीआई का परिचालन लाभ 1.10 लाख करोड़ रुपए के पार
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का परिचालन लाभ वित्त वर्ष 2024-25 में 17.89 प्रतिशत बढ़कर 1.10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया, जबकि चौथी तिमाही में परिचालन लाभ सालाना आधार पर 8.83 प्रतिशत बढ़कर 31,286 करोड़ रुपए रहा।
- 3 May 2025 5:03 PM IST
जातीय जनगणना और वोट के स्वार्थ की खातिर छलावा की अवसरवादी राजनीति
सन् 1931 व आज़ादी के बाद पहली बार देश में जातीय जनगणना कराने के केन्द्र के निर्णय का श्रेय लेने में कांग्रेस यह भूल गयी कि दलित व ओबीसी समाज के करोड़ों लोगों को आरक्षण सहित उनके संवैधानिक हक़ से वंचित रखने में उसका इतिहास काला अध्याय है व इस कारण उसे सत्ता भी गंवानी पड़ी है।किन्तु सत्ता विहीन होने के बाद कांग्रेस नेतृत्व का खासकर दलित व ओबीसी समाज के प्रति नया उभरा प्रेम विश्वास से परे इन वर्गों के वोट के स्वार्थ की खातिर छलावा की अवसरवादी राजनीति। वैसे भी आरक्षण को निष्क्रिय बनाकर अन्ततः इसको खत्म करने की इनकी नापाक मंशा को कौन भुला सकता है?
- 3 May 2025 4:48 PM IST
जातिगत जनगणना के श्रेय को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित जातिगत जनगणना पर श्रेय को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। इसे लेकर मायावती ने एक के बाद एक-एक कर चार ट्विट किए है। इससे एक दिन पहले भी बीएसपी चीफ ने चार ट्विट किए। उनके ट्विट बताते है कि जातिगत जनगणना से भी भला नहीं हो सकता है, जब तक कि सरकार की मंशा सही नहीं हो। मायावती ने पहले की जातिगत जनगणना और पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हमला किया है।
Created On :   3 May 2025 8:00 AM IST