Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 9 May 2025 4:35 PM IST
अगले हफ्ते जारी होगा आईपीएल का नया शेड्यूल
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद आईपीएल ने अपने आधिकारीक ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट के जरिए साझा की। बता दें, टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में 58 मैच खेले जा चुके थे। अब लीग और फाइनल मैच को मिलाकर केवल 16 मुकाबले शेष रह गए थे। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसे फिलहाल के लिए स्थगित किया गया है। अब टूर्नामेंट का नया शेड्यूल अगले हफ्ते जारी होगा।
- 9 May 2025 4:33 PM IST
बाड़मेर में शाम 6 बजे के बाद ब्लैकआउट
राजस्थान के बाड़मेर में शाम 5 बजे के बाद बाजार पूरी तरह से बंद हो जाएंगे, शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा, सभी घरों की लाइट्स भी बंद रहेंगी।
- 9 May 2025 4:22 PM IST
हाई अलर्ट पर चंडीगढ़
चंडीगढ़ में हाई अलर्ट है, दवाई की दुकानों को छोड़कर कर आज शाम 7 बजे सब कुछ बंद हो जाएगा, इसको लेकर निर्देश जारी किया गया है।
- 9 May 2025 4:11 PM IST
Satna News: उचेहरा थाना अंतर्गत लगरगवां के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मृत्यु
उचेहरा थाना अंतर्गत लगरगवां के पास अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं उसका साथी घायल हो गया।
- 9 May 2025 4:10 PM IST
Satna News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक पलटने से ड्राइवर-कंडक्टर की मौत
मैहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ट्रक पलटने से ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
- 9 May 2025 4:10 PM IST
Seoni News: जिले की 30 राइस मिलों से 20 हजार क्विंटल चावल गायब
जिले की 30 राइस मिलों में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। ईओडब्लू की कार्रवाई के बाद राइस मिलों की जांच के लिए कलेक्टर के निर्देश पर जो टीम बनी थी उसने बड़ी गड़बड़ी उजागर की है।
- 9 May 2025 4:09 PM IST
कर्नाटक सरकार के मुस्लिम मंत्री बोले- 'मैं पाकिस्तान जाऊंगा और...
कर्नाटक के मंत्री बी.जेड. जमीर अहमद खान ने कहा, "मैं देश के लिए खुद को बलिदान करने के लिए तैयार हूं, अगर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री इजाजत दें तो मैं आत्मघाती हमलावर के तौर पर पाकिस्तान में जाऊंगा, हमारा (भारतीय मुसलमानों का) पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है, हम उससे नफरत करते हैं"
- 9 May 2025 3:59 PM IST
हालात का जायजा लेने उरी पहुंचे जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा स्थिति का आकलन करने के लिए उरी पहुंचे, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हमले की नाकाम कोशिश की गई थी, हमारी सेना का जोश हाई है। जम्मू पुलिस भी सुरक्षा में पूरी तरह से मुस्तैद है. बॉर्डर के गांव गया था।
- 9 May 2025 3:33 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय देगा नई जानकारी
भारत पर पाकिस्तान के हमले की नाकाम कोशिशों को बाद अब विदेश मंत्रालय शुक्रवार (9 मई, 2025) को ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की ओर से PAK पर किए गए पलटवार पर नई जानकारी दे सकता है, विदेश मंत्रालय की ओर से आज शाम साढ़े 5 बजे प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी।
- 9 May 2025 3:13 PM IST
देश के हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बीच देश के हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी किया गया है, गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों का भी जायजा लिया गया है।
Created On :   9 May 2025 8:07 AM IST