Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 9 May 2025 3:07 PM IST
एक हफ्ते के लिए IPL सस्पेंड
बीसीसीआई ने फैसला किया है कि आईपीएल फिलहाल एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है, पारिस्थितियों का आकलन कर नया शेड्यूल बनाया जाएगा और ऐलान किया जाएगा।
- 9 May 2025 3:05 PM IST
Seoni News: जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट और रेडियोग्राफर नहीं, सोनोग्राफी बंद
जिला अस्पताल में करीब एक साल से सोनोग्राफी यूनिट बंद है। इसका कारण रेडियोलॉजिस्ट और रेडियोग्राफर का न होना है। ये पद स्वीकृत हैं,लेकिन इसमें कोई भर्ती नहीं हुई और न ही कोई स्थानांतरित होकर ही आया। ऐसे में सोनोग्राफी की मशीनें धूल खा रही हैं।
- 9 May 2025 2:55 PM IST
आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए पंजाब कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए पंजाब कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है, पाकिस्तान बॉर्डर पर 9 एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात होंगे, ड्रोन से नशा तस्करी रोकने के लिए पंजाब सरकार पहली बार एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात करेगी।
- 9 May 2025 2:37 PM IST
Seoni News: डूण्डासिवनी पुलिस ने चाकूबाजी की घटना के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
डूण्डासिवनी पुलिस की चाकूबाजी की घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम बोरदई टेकरी में सारिक उर्फ गोलू खान एवं सारिम खान ने अल्ताफ उर्फ अल्तू खान को चाकू मारकर घायल कर दिया था।
- 9 May 2025 2:22 PM IST
Seoni News: छपारा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे में पीछे घुसा ट्रक, तीन घायल
छपारा थाना अंतर्गत बंजारी मंदिर के पीछे नेशनल हाइवे में ट्रक के पीछे ट्रक घुसने से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंधप्रदेश के ग्राम वेणुगोपाल निवासी रामा यूपी के राजापुर से ट्रक क्रमांक एपी 39 यूएफ 6234 में गेहूं भरकर कर्नाटक जा रहा था।
- 9 May 2025 2:14 PM IST
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले -'भरे हुए हैं हमारे कृषि भंडार'
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि विभाग के तौर पर हमारी जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है, हमारे कृषि भंडार भरे हुए हैं, गेहूं, चावल या अन्य अनाज, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है, जवान सीमा पर तैनात हैं और किसान खेतों में और वैज्ञानिक उनके साथ हैं। खेतों में किसानों के साथ काम करना और उत्पादन बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।
- 9 May 2025 2:10 PM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा स्थगित
भारत पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालातों के चलते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा स्थगित कर दिया गया है, रक्षा मंत्री ने आज तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक भी की है।
- 9 May 2025 2:07 PM IST
शिवराज सिंह चौहान ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर कहा कि हम आतंकवादियों को नहीं छोड़ेंगे, उन्होंने कहा, "हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन हमने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया, पाकिस्तान जिस तरह से नापाक हरकतें कर रहा है, सेना उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है..."
- 9 May 2025 2:05 PM IST
Seoni News: मुखबिर तंत्र को और मजबूत करें, संवेदनशील क्षेत्रों में रखी जाए नजर
आगामी त्यौहारों में कानूनी व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कलेक्टर संस्कृति जैन और एसपी सुनील मेहता ने सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए।
- 9 May 2025 1:58 PM IST
बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने दी भारत-पाक तनाव पर प्रतिक्रिया
बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर कहा, आतंकवाद उनकी नीति का हिस्सा है। अगर हम आतंकवाद को खत्म करेंगे तो उन्हें लगेगा कि उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, वे आतंकवाद को बचाने के लिए जो भी कार्रवाई कर रहे हैं, भारत सरकार उसका जवाब देने के लिए सक्षम है।
Created On :   9 May 2025 8:07 AM IST