Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 9 May 2025 1:55 PM IST
Seoni News: मनी लॉन्ड्रिंग केस की धमकी देकर 5.60 लाख रूपए ठगे
सायबर ठगों ने एक व्यक्ति को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने और डिजीटल अरेस्ट की धमकी देकर 5.60 लाख रुपए ठग लिए। मामला कान्हीवाड़ा थाना के पिपरिया गांव का है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 318(4), 319(2) बीएनएस 66(डी) आईटी एक्ट मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
- 9 May 2025 1:45 PM IST
Shahdol News: शहडोल की महिला का एक लाख 40 हजार में राजस्थान में सौदा
जिले के सीधी थानाक्षेत्र के ग्राम बरही कछार निवासी प्रेमिया कछार (40) को राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीड़ावा थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा गांव में एक लाख 40 हजार रूपए में बेचने का मामला सामने आया है।
- 9 May 2025 1:40 PM IST
भारत को आतंकवाद के मामले पर मिला ईरान का साथ
भारत को आतंकवाद के मामले में पर ईरान का साथ मिला है, ईरान ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की है, भारत-ईरान की जॉइंट मीटिंग में एस जयशंकर भी शामिल हुए।
- 9 May 2025 1:35 PM IST
Satna News: बर्थ-डे पार्टी में फायरिंग का आरोपी साथी समेत गिरफ्तार
बर्थ-डे पार्टी में केक काटते समय कट्टे से हवाई फायर करने और रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले आरोपी बाबू सिंह उर्फ साहिल पुत्र सुनील सिंह परिहार 25 वर्ष, निवासी बमुरहिया, थाना जसो, हाल मथुरा सिंह बस्ती, थाना कोलगवां को पुलिस ने उसके साथी करण उर्फ अन्नू पुत्र नरेश चौधरी 20 वर्ष, निवासी मथुरा सिंह बस्ती, के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
- 9 May 2025 1:30 PM IST
भारत-पाक स्थिति को देखते हुए इंडिगो ने कैंसिल की फ्लाइट
भारत और पाकिस्तान की ताजा स्थिति को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन ने 10 मई तक श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़, राजकोट तक आने और जाने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी है।
- 9 May 2025 1:26 PM IST
दिल्ली में सायरन टेस्टिंग की तैयारी
दिल्ली में आज दोपहर 3 बजे रेड सायरन की टेस्टिंग होगी, इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है, दिल्ली सरकार ने लोगों को पहले ही अलर्ट कर दिया है, सरकार ने कहा है कि परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह सिर्फ टेस्टिंग है।
- 9 May 2025 1:25 PM IST
Satna News: चित्रकूट थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर की सीने में गोली लगने से मौत
चित्रकूट थाना अंतर्गत कामतन बाजार निवासी जमीन कारोबारी लाला उर्फ राधाकृष्ण पुत्र महेश हलवाई 55 वर्ष, की लाश अपने ही घर की छत पर खून से लथपथ हालत में मिली, जिसके सीने में गोली लगी थी।
- 9 May 2025 1:16 PM IST
उरी पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा
एलजी मनोज सिन्हा उरी पहुंचे हैं, यहां कल रात पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी हुई थी, मनोज सिन्हा मौजूदा स्थिति को लेकर अधिकारियों से बात भी करेंगे।
- 9 May 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 09-मई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.71 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 8 मई 2025 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में -0.02 प्रतिशत कम थी।
- 9 May 2025 1:08 PM IST
भारत-पाक तनाव पर महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया
महबूबा मुफ्ती ने भारत-पाक तनाव पर कहा, हमारी माताओं को कब तक पीड़ा सहनी पड़ेगी, भारत एक उभरती हुई शक्ति है और पाकिस्तान आर्थिक पतन की ओर बढ़ रहा है, दोनों को देशों को विनाश की ओर धकेलना बंद करना चाहिए।
Created On :   9 May 2025 8:07 AM IST