Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 09 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
09 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 9 May 2025 1:06 PM IST

    जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पहुंचे पुंछ

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुंछ में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने के लिए जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे।

  • 9 May 2025 1:05 PM IST

    एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 09-मई-2025 को पेट्रोल की कीमत

    मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.35 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 8 मई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 अप्रैल 2025 को औसतन 107.38 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में -0.02 प्रतिशत कम है।

  • 9 May 2025 12:53 PM IST

    भारत ने जवाबी कार्रवाई में तबाह किया कराची पोर्ट, सोशल पोस्ट में दावा

    भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक अंदाज में जवाबी कार्रवाई की है, इसका पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है. एक्स हैंडल कराची पोर्ट ट्रस्ट ने एक पोस्ट शेयर की है।

  • 9 May 2025 12:52 PM IST

    अमित शाह से मिलने पहुंचे एनएसए अजीत डोभाल

    एनएसए अजीत डोभाल और आईबी चीफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे, वे दोनों भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर गृहमंत्री से बात करेंगे।

  • 9 May 2025 12:45 PM IST

    सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने ऑपरेशन सिंदूर पर दी टिप्पणी

    सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "मैं सेना के जवानों को बधाई देता हूं। हमारी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव जी ने सरकार को पूरा समर्थन दिया और कहा कि इस घड़ी में सरकार जो कदम उठाएगी हम उनके साथ हैं। हमारी सेना 48 घंटे में पाकिस्तान के उन ठिकानों को जहां से आतंकवादियों को शरण मिलती है उसका सफाया हमारी देश की सेना करेगी। हमें अपनी सेना पर गर्व है।"

  • 9 May 2025 12:32 PM IST

    केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का बयान आया

    केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा,' प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह बदला हुआ भारत है। जिस तरह से सभी सशस्त्र बल पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, आगे आने वाले समय में और जवाब देंगे।हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया। उसके बाद जिस तरह से पाकिस्तान ने भारत में रिहायशी इलाकों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया, तो भारत को मुंहतोड़ जवाब देना ही था जवाब जोर तरीके से दिया जा रहा है। मैं यही कहूंगा, प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा रखें। उनके नेतृत्व में जोर दार जवाब दिया गया है और आगे भी देंगे। "

  • 9 May 2025 12:15 PM IST

    पाकिस्तान से तनाव के बीच आईपीएल हुआ रद्द

    भारत और पाकिस्तान से तनाव के बीच आईपीएल मैच रद्द कर दिया गया है। 

  • 9 May 2025 12:14 PM IST

    बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दी प्रतिक्रिया

    भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "हमे अपनी सेना पर गर्व है। हमारी सेना देश की उम्मीदों पर खरी उतर रही है। पूरी दुनिया हमारी सेना का पराक्रम देख रही है। दुनिया देख रही है कि हमने किस तरह पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुकाबला किया है। पूरा देश एकजुट है। देश के लोग सेना के साथ खड़े हैं।"

  • 9 May 2025 12:06 PM IST

    यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया सामने

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "इस समय पूरा भारत अपनी सेना पर गर्व कर रहा है। आतंकवाद मुक्त भारत बनाने के लिए आतंकियों की फैक्ट्री का विनाश जरूरी है। पाकिस्तान द्वारा की जा रही हरकतों का सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सरकार और सेना के साथ पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है।"

  • 9 May 2025 11:36 AM IST

    जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने दी प्रतिक्रिया

    जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा, "मैं सुबह राजौरी पहुंचा हूं। मैंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया है। हमारे लोग बहादुर हैं। उन्हें (पाकिस्तान को) लगता है कि वे भारत के लोगों, खासकर जम्मू-कश्मीर के लोगों का मनोबल तोड़ सकते हैं, जो गलत है। लोग भारतीय सशस्त्र बलों के साथ बहादुरी से खड़े हैं। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। मैं लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं।"

Created On :   9 May 2025 8:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story