Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 17 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
17 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 17 May 2025 9:29 PM IST

    जल्द से जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएं पीएम नरेंद्र मोदी

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पुणे में कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' लाएं। जनसंख्या नियंत्रण पर भी क़ानून लाएं और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया जाए।'

  • 17 May 2025 9:24 PM IST

    दिल्ली के पहाड़गंज में दीवार गिरने से हादसा, तीन लोगों की मौत

    दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग मलबे में फंस गए। दरअसल, एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट का काम चल रहा था। इसी दौरान दीवार गिर गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह घटना शाम करीब 6:05 बजे के आसपास आरा कंसा रोड, कृष्णा होटल के पास हुई। घटना के बाद बताया गया कि कुछ लोग मलबे में फंसे हैं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। शाम 6:35 बजे जानकारी मिली कि बेसमेंट के निर्माण के दौरान पास की दीवार गिर गई, जिससे तीन लोग मलबे में दब गए। उन्हें तुरंत बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।

  • 17 May 2025 8:42 PM IST

    बेंगलुरु में रुकी बारिश, थोड़ी देर में होगा टॉस

    भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल 2025 के रोमांचक खेलों को बीच में ही रोक दिया गया था। हालांकि, अब एक हफ्ते के ब्रेक के बाद दोबारा टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होने वाली है। लेकिन बारिश की वजह से मैच में टॉस में ही देरी हो चुकी है। हालांकि, अब बारिश रुक चुकी है। लेकिन गिले आउट फील्ड की वजह से टॉस नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक, थोड़ी देर में टॉस होने वाला है।

  • 17 May 2025 7:49 PM IST

    पहाड़गंज इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई।  

  • 17 May 2025 7:20 PM IST

    ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा

    ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है। उन्होंने सवाल किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कितने एयरक्राफ्ट खोए। उन्होंने विदेश मंत्री के बयान के आधार पर सरकार को घेरा है। साथ ही, उन्होंने सवाल किया है कि हमले से पहले केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को क्यों सूचना दी? साथ ही, इसमें हमारे कितने लड़ाकू जहाज को नुकसान पहुंचा है।

  • 17 May 2025 7:08 PM IST

    'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर शिवराज की प्रतिक्रिया

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "बार-बार होने वाले चुनाव देश की प्रगति और विकास में बाधक हैं। हिंदुस्तान में 5 साल 12 महीने 365 दिन हमेशा सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी करते रहते हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान फिर लोकसभा के चुनाव आ गए। अब बंगाल और बिहार के चुनाव आ गए। लगातार होने वाले चुनाव देश प्रगति और विकास में बाधक हैं। धन का अपव्यय होता है। नेता और प्रशासन हमेशा चुनाव की तैयारी में लगे रहते हैं। संविधान में संशोधन करके 5 साल में एक बार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ होने चाहिए ताकि 4.5 साल चुनी हुई सरकारें जनता की सेवा करें।"

  • 17 May 2025 7:04 PM IST

    बारिश की वजह से टॉस में हुई देरी

    भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल 2025 के रोमांचक खेलों को बीच में ही रोक दिया गया था। लेकिन अब एक हफ्ते के ब्रेक के बाद दोबारा टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होने वाली है। लेकिन बारिश की वजह से एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाने वाला ये मुकाबला बाधित हो चुका है। बता दें, मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होना था। लेकिन बारिश की शुरुआत हो जाने की वजह से टॉस में देरी हो गई है। 

  • 17 May 2025 7:00 PM IST

    एनआईए ने आईएसआईएस स्लीपर सेल के दो फरार आतंकियों को किया गिरफ्तार

    पुणे में आईईडी बनाने और उसका परीक्षण करने की आतंकी साजिश में शामिल रहे दो फरार आरोपियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस ) के पुणे स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े हैं और दो साल से फरार थे। उनकी पहचान अब्दुल्ला फैज शेख उर्फ डाइपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है।

  • 17 May 2025 6:47 PM IST

    अफवाह फैलाने वालों पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- 'भारत की छवि खराब होती है'

    टीवी शो 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने हाल ही में मीडिया और सोशल मीडिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत खबर फैला रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान से युद्ध रोकने की अपील की है। उनका कहना है कि यह बात झूठी है और इससे भारत की छवि खराब हो रही है। मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ''कुछ चैनल और यूट्यूब वाले अफवाह फैला रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत पर इतना जोरदार हमला किया कि भारत घुटनों पर आ गया और युद्ध रोकने की अपील करने लगा।''

  • 17 May 2025 6:40 PM IST

    पार्षदों को काम कराने के लिए बजट नहीं मिला, पार्टी नेतृत्व अनुभवहीन मुकेश गोयल

    आम आदमी पार्टी (आप) को नगर निगम में बड़ा झटका लगा है। 15 निगम पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देते हुए पार्टी से नाता तोड़ लिया है। इन सभी पार्षदों ने एक नया राजनीतिक मंच बनाने का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ रखा गया है। इस्तीफा देने वालों में शामिल पार्षद मुकेश गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। मुकेश गोयल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि हम आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर आए थे और उस समय हमें 250 में से 135 सीटें मिली थीं, लेकिन आज हमारी संख्या धीरे-धीरे घटकर 90 के आसपास पहुंच गई है।

Created On :   17 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story