Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 17 May 2025 6:16 PM IST
हान चेंग ने इन्वेस्को ग्रुप के बोर्ड के अध्यक्ष वैगनर से मुलाकात की
चीन के उप राष्ट्रपति हान चेंग ने पेइचिंग में इन्वेस्को समूह के बोर्ड के अध्यक्ष वैगनर से मुलाकात की। इस मौके पर हान चेंग ने कहा कि चीन और अमेरिका के व्यापक साझा हित हैं और सहयोग की व्यापक गुंजाइश है। हाल ही में, चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापार वार्ता में पर्याप्त प्रगति हासिल हुई है। दोनों देशों को समान वार्ता के माध्यम से आर्थिक और व्यापारिक सहयोग में मतभेदों और घर्षणों को उचित रूप से हल करना चाहिए।
- 17 May 2025 6:11 PM IST
भारत और अफगानिस्तान के बीच फिर शुरू हुआ व्यापार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार पूरी तरह ठप हो गया था, लेकिन शुक्रवार से अटारी-वाघा सीमा के रास्ते व्यापारिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं। अटारी-वाघा सीमा के रास्ते व्यापारिक गतिविधियां शुरू होने से उन व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है, जिनके लिए यह मार्ग सूखे मेवों और जड़ी-बूटियों के आयात का प्रमुख जरिया है।
- 17 May 2025 6:05 PM IST
बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा भारत
रिकॉर्ड 10वां सैफ आयु-समूह पुरुष टूर्नामेंट जीतने के लक्ष्य के साथ, भारत रविवार को गोल्डन जुबली स्टेडियम में दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) अंडर19 चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा, और मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडीस को उम्मीद है कि उनकी टीम दर्शकों का मनोरंजन कर पाएगी। भारत ने अंडर15, अंडर16 और अंडर17 टूर्नामेंट दो-दो बार जीते हैं, और अंडर18, अंडर19 और अंडर20 टूर्नामेंट एक-एक बार जीते हैं। फर्नांडीस ने उनमें से तीन जीते हैं और रविवार को अपना चौथा खिताब जीतने की कोशिश में हैं। बांग्लादेश ब्लू कोल्ट्स के लिए जाना-पहचाना प्रतिद्वंद्वी है।
- 17 May 2025 5:59 PM IST
संगठन सृजन अभियान बैठक पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का बयान
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान बैठक पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को बधाई कि उन्होंने बहुत शानदार कार्यक्रम आयोजित किया है। जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों को बुलाया गया है। AICC के पदाधिकारियों को बुलाकर जिलास्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद कराना बहुत अच्छा प्रयास है।"
- 17 May 2025 5:53 PM IST
विदेशी संवाददाताओं ने वुहान का दौरा किया
चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के अधीनस्थ सीजीटीएन ने हाल में 'चीन की सैर, वुहान की खोज' नामक संयुक्त इंटरव्यू शुरू किया। चीन स्थित नेपाल व वियतनाम के राजदूतों समेत पांच देशों के राजनयिकों और वियतनाम, इंडोनेशिया, थाईलैंड, लाओस और तुर्किये के 20 संवाददाताओं ने वुहान का दौरा किया।
- 17 May 2025 4:50 PM IST
पंजाब के बठिंडा में प्रेमिका के ब्लैकमेल से तंग आकर प्रेमी ने दी जान
पंजाब के बठिंडा में प्रेमिका के ब्लैकमेल से तंग आकर प्रेमी ने आत्महत्या कर ली। संगूआना बस्ती में युवक ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। मौके पर चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। मृतक 32 वर्षीय युवक राहुल के परिजनों का कहना है कि प्रेमिका उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कैनाल थाने के एसएचओ हरजीवन सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- 17 May 2025 4:47 PM IST
छत्तीसगढ़ के जशपुर में 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा'
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जशपुर में भारतीय सशस्त्र सेनाओं और ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' का नेतृत्व किया।
- 17 May 2025 4:35 PM IST
उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई
उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई।
- 17 May 2025 4:04 PM IST
ग्रेटर नोएडा पुलिस, सीडीटी एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, अवैध विदेशी शराब बरामद
थाना सूरजपुर पुलिस, सीडीटी (क्राइम डिटेक्शन टीम) एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 17 मई को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। दोनों ही नाइजीरिया के नागरिक हैं। इनके कब्जे से भारी मात्रा में विदेशी शराब, बीयर की बोतलें, कैन और एक कार बरामद की गई है, जिसका उपयोग शराब तस्करी में किया जा रहा था।
- 17 May 2025 3:55 PM IST
किम जोंग उन ने एयर डिविजन के युद्धाभ्यास में लिया हिस्सा, क्रांतिकारी बदलाव लाने की जरूरत पर दिया बल
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने इस सप्ताह वायु सेना के युद्धाभ्यास का निरीक्षण किया और सभी सैन्य इकाइयों को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा। प्योंगयांग के सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया, "किम योंग ने गुरुवार को दौरे के दौरान कोरियन पीपुल्स आर्मी के गार्ड्स फर्स्ट एयर डिवीजन के तहत उड़ान समूह को दिशा-निर्देश दिए और पूरी सेना की सभी इकाइयों से लगातार युद्ध के लिए तैयार रहने और क्रांतिकारी बदलाव लाने की आह्वान किया।"
Created On :   17 May 2025 8:00 AM IST