Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 17 May 2025 4:04 PM IST
ग्रेटर नोएडा पुलिस, सीडीटी एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, अवैध विदेशी शराब बरामद
थाना सूरजपुर पुलिस, सीडीटी (क्राइम डिटेक्शन टीम) एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 17 मई को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। दोनों ही नाइजीरिया के नागरिक हैं। इनके कब्जे से भारी मात्रा में विदेशी शराब, बीयर की बोतलें, कैन और एक कार बरामद की गई है, जिसका उपयोग शराब तस्करी में किया जा रहा था।
- 17 May 2025 3:55 PM IST
किम जोंग उन ने एयर डिविजन के युद्धाभ्यास में लिया हिस्सा, क्रांतिकारी बदलाव लाने की जरूरत पर दिया बल
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने इस सप्ताह वायु सेना के युद्धाभ्यास का निरीक्षण किया और सभी सैन्य इकाइयों को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा। प्योंगयांग के सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया, "किम योंग ने गुरुवार को दौरे के दौरान कोरियन पीपुल्स आर्मी के गार्ड्स फर्स्ट एयर डिवीजन के तहत उड़ान समूह को दिशा-निर्देश दिए और पूरी सेना की सभी इकाइयों से लगातार युद्ध के लिए तैयार रहने और क्रांतिकारी बदलाव लाने की आह्वान किया।"
- 17 May 2025 3:55 PM IST
किम जोंग उन ने एयर डिविजन के युद्धाभ्यास में लिया हिस्सा, क्रांतिकारी बदलाव लाने की जरूरत पर दिया बल
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने इस सप्ताह वायु सेना के युद्धाभ्यास का निरीक्षण किया और सभी सैन्य इकाइयों को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा। प्योंगयांग के सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया, "किम योंग ने गुरुवार को दौरे के दौरान कोरियन पीपुल्स आर्मी के गार्ड्स फर्स्ट एयर डिवीजन के तहत उड़ान समूह को दिशा-निर्देश दिए और पूरी सेना की सभी इकाइयों से लगातार युद्ध के लिए तैयार रहने और क्रांतिकारी बदलाव लाने की आह्वान किया।"
- 17 May 2025 3:46 PM IST
पीकेएल की नीलामी से पहले जयदीप, असलम, सुनील सहित प्रमुख खिलाड़ी रिटेन किए गए
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) ने शनिवार को सीजन 12 के लिए ‘एलीट रिटेन किए गए खिलाड़ी’, ‘रिटेन किए गए युवा खिलाड़ी’ और ‘नए युवा खिलाड़ी’ की घोषणा की। नीलामी 31 मई और 1 जून को मुंबई में होगी। जहां अधिकांश फ्रेंचाइजी ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वहीं वे आगामी पीकेएल सीजन 12 प्लेयर नीलामी में मजबूत इकाइयों का निर्माण करना भी चाहेंगे।
- 17 May 2025 3:41 PM IST
रामभद्राचार्य को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलना भारतीय संस्कृति और परंपरा के गौरव का सम्मान राजेंद्र शुक्ल
नमानस मर्मज्ञ जगद्गुरु तुलसीपीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज को ज्ञानपीठ पुरस्कार दिए जाने को बड़ी उपलब्धि करार देते हुए मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि यह सम्मान भारतीय संस्कृति और परंपरा के गौरव का सम्मान है।
- 17 May 2025 2:56 PM IST
Seoni News: केवलारी में दो युवकों की हत्या के बाद भड़की हिंसा
केवलारी में शुक्रवार की रात दो युवकों की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ कर दी। कई वाहनों के अलावा शराब दुकान की फूंक डाली। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आक्रोशित लोगों के आगे भी पुलिस बेबस है।
- 17 May 2025 2:47 PM IST
Satna News: एटीएम से कैश उड़ाने की कोशिश के 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
अमरपाटन कस्बे में सतना रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम से चोरी की कोशिश का खुलासा कर पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया है, मगर मास्टरमाइंड हाथ नहीं आया।
- 17 May 2025 2:34 PM IST
Chhindwara News: स्टेज पर दुल्हन ने दिखाई तलवारबाजी, जडेजा परिवार की शादी में दिखी अनोखी परम्परा
नगर के गुजराती समाज के वनराज जडेजा ने अपने बेटे कुलदीप का विवाह अहमदाबाद निवासी अंजना के साथ विगत दिवस स्थानीय पंजाब लॉन से किया। यहां विवाह की पारम्परिक रस्मों के दौरान शहरवासियों को अनोखी रस्म देखने को मिली।
- 17 May 2025 2:25 PM IST
Shahdol News: पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कोर्ट का समन, 20 मई को पेश होने कहा
कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को न्यायालय सीताशरण यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शहडोल द्वारा समन जारी कर 20 मई की सुबह 11 बजे स्वयं व वकील को पेश होने कहा गया है। पूर्व शासकीय अधिवक्ता शहडोल संदीप तिवारी की याचिका पर 15 अप्रैल को जारी समन को लेकर उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि ‘महाकुंभ में हर व्यक्ति को आना चाहिए, जो नहीं आएगा वह पछताएगा और देशद्रोही कहलाएगा।’
- 17 May 2025 2:15 PM IST
Chhindwara News: रेत का खेल..एक ट्रैक्टर का 17 हजार रेट तय, पुलिस, प्रशासन, सत्ता के संरक्षण में खनन
चांद में जारी रेत के खेल में यहां के माफियाओं को अब प्रशासन और पुलिस का भी डर नहीं बचा है। 17 हजार में एक एक ट्रैक्टर महीने भर यहां से अवैध रेत निकाल सकते हैं। तय रकम देने के बाद यहां से निकलने वाली अवैध रेत चांद और चौरई में जहां चाहे वहां सप्लाई की जा सकती है।
Created On :   17 May 2025 8:00 AM IST