Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 19 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
19 अप्रैल 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.

Live Updates

  • 19 April 2025 11:15 AM IST

    2000 रुपए से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर जीएसटी लगाने का कोई विचार नहीं

    वित्त मंत्रालय की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि सरकार 2,000 रुपए से अधिक के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर जीएसटी लगाने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। वित्त मंत्रालय ने कहा, "यह दावा कि सरकार 2,000 रुपए से अधिक के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर जीएसटी लगाने पर विचार कर रही है, पूरी तरह से गलत, भ्रामक और निराधार है। फिलहाल सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।" किसी खास इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल कर की जाने वाली पेमेंट से जुड़े मर्चेंट डिस्काउंट रेट जैसे चार्जेस पर लगाया जाता है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पर्सन-टू-मर्चेंट यूपीआई ट्रांजैक्शन से 30 दिसंबर, 2019 की गैजेट नोटिफिकेशन के जरिए एमडीआर को हटा दिया है। सीबीडीटी का यह निर्णय जनवरी 2020 से प्रभावी है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वर्तमान में यूपीआई ट्रांजैक्शन पर एमडीआर नहीं लगाया जाता है इसलिए इन ट्रांजैक्शन पर किसी तरह जीएसटी लागू नहीं है।

  • 19 April 2025 11:01 AM IST

    प्रयागराज के टेंट गोदाम में लगी आग, दूर से ही नजर आ रहे धुएं के गुबार

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज के पास लल्लू एंड सन्स टेंट हाउस में शनिवार को भीषण आग लग गई है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया है। फायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि लल्लू के गोदाम में आग लग गई है। तो वहां जितने भी टैंकर खड़े थे, सभी को रवाना किया गया है। आग की विकरालता को देखते हुए प्रयागराज में नैनी, हंडिया, सोरांव, प्रतापगढ़, कौशांबी समेत अगल-बगल के जिलों से फायर के टैंकर मंगाए गए हैं। डिफेंस के टैंकर भी मांगे गए हैं। आग बहुत ज्यादा है। इसको शील्ड लगाकर बुझाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भयंकर आग के कारण इसको बुझाने दौरान भी कई लोग झुलस गए हैं। आग बुझाने का काम जारी है। 

  • 19 April 2025 10:52 AM IST

    आईपीएल 2025 में आरसीबी को नहीं अच्छा लगा होम ग्राउंड, बनाया एक और ना चाहने वाला रिकॉर्ड

    आईपीएल 2025 के 34वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया। बारिश से प्रभावित यह मुकाबला 14 ओवरों का कर दिया गया था। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए, जिसके जवाब में पीबीकेएस ने 12.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर लिया। आंकड़ों पर नजर डालें तो आरसीबी को बेंगलुरु में अपने घरेलू मैदान पर यह 46वीं हार मिली है। किसी टीम ने आईपीएल के इतिहास में किसी एक मैदान पर इतने मैच नहीं हारे हैं। आरसीबी को घरेलू मैदान खास रास नहीं आया है क्योंकि आईपीएल 2025 में यह एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अपने होम ग्राउंड पर मैच जीतना अभी बाकी है।

  • 19 April 2025 10:42 AM IST

    जम्मू-कश्मीर डोडा में एमएसएमई उद्यमियों के लिए प्रबंधन विकास कार्यक्रम

    जम्मू और कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) और जिला रोजगार केंद्र डोडा ने शनिवार को एक सप्ताह (30 घंटे) का ‘प्रबंधन विकास कार्यक्रम’ (एमडीपी) शुरू किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन डोडा के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) हरविंदर सिंह ने किया। इस संबंध में रोजगार अधिकारी निहाल पंडित ने मीडिया को बताया कि यह कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने और खासकर महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "जब कोई महिला कमाती है, तो वह अपने परिवार और समाज के लिए बहुत कुछ कर सकती है। यह हमारे जैसे पिछड़े क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी है।" 

  • 19 April 2025 10:30 AM IST

    कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर चार की मौत

    कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार कार की खड़े डंपर से टकराने से चार लोगों की मौत की खबर है। भीषण हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां अस्पताल में चिकित्सक ने दंपती समेत चार को मृत घोषित कर दिया। वहीं कार सवार दंपती समेत सभी छह लोग घायल हो गए। 

  • 19 April 2025 10:20 AM IST

    केसरी 2 ने बनाए कई रिकॉर्ड

    अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आया है, जिसके अनुसार फिल्म ने पहले दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ यह 2025 की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।  

  • 19 April 2025 9:50 AM IST

    उत्तराखंड में खाई में गिरी कार, 5 की मौत

    उत्तराखंड के चमोली में एक बड़े हादसा हो गया। यहां एक खाई में कार गिर गई। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चमोली जिले के बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास कोरेलधार में कार खाई में गिर गई। 

  • 19 April 2025 9:41 AM IST

    जमुई में भीषण सड़क हादसा

    जमुई में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक शादी समारोह से लौट रही अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया। रात में ड्राइवर को नींद आने की वजह से एक्सीडेंट होने की संभावना जताई जा रही है।

  • 19 April 2025 9:30 AM IST

    कनाडा के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली लगने से मौत

    कनाडा के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की गोली लगने से मौत हो गई है। हैमिल्टन पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि शाम को तकरीबन 7:30 बजे हमें इस हत्याकांड की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा हरसिमरत रंधावा बेसुध हालत में थीं और गोली उनके सीने में लगी थी। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया

  • 19 April 2025 9:20 AM IST

    आज रोम में न्यूक्लियर डील को लेकर दूसरे दौर की वार्ता करेंगे अमेरिका-ईरान

    ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता इस सप्ताहांत रोम में होगी, जिसमें ओमान मध्यस्थ की भूमिका निभाएगा। इस बीच ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने उपराष्ट्रपति और परमाणु वार्ता के प्रमुख चेहरे जवाद जरीफ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

Created On :   19 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story