Breaking News: आज की बड़ी खबरें 22 नवंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 22 Nov 2025 9:29 AM IST
सूडान में युद्धविराम के लिए यूएई और यूएस के विदेश मंत्रियों में चर्चा, प्रभावितों के लिए निर्बाध मानवीय सहायता पर जोर
संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत की। डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी के अनुसार, दोनों नेताओं ने सूडान संकट और आपसी रिश्तों पर चर्चा की।
- 22 Nov 2025 9:18 AM IST
एशेज कप्तान स्टोक्स के दम पर इंग्लैंड का करारा जवाब, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 132 रन पर ढेर
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ स्टेडियम में जारी एशेज सीरीज 2025-26 के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 132 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ मेहमान इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 40 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
- 22 Nov 2025 9:17 AM IST
दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी की भारतीय मूल के टेक उद्यमियों से मुलाकात, 'जुड़ाव और सहयोग' पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 लीडर्स समिट में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यात्रा के दौरान उन्होंने भारतीय मूल के टेक उद्यमियों से मुलाकात की।
- 22 Nov 2025 8:48 AM IST
दिल्ली में एक्यूआई 400 पार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह कई इलाकों का एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है। बीते कई दिनों से राज्य में लोगों को सांस लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में इस कदर प्रदूषण है जैसे हर व्यक्ति एक दिन में करीब 11 सिगरेट पी रहा हो। इससे आप अंदाजा लगा सकते होंगे कि दिल्ली की हालत इस वक्त क्या होगी।
- 22 Nov 2025 8:29 AM IST
राजस्थान में बैल पालन के लिए 30,000 रुपए की मदद शुरू, 42,000 से ज्यादा आवेदन मिले
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य में पारंपरिक खेती के तरीकों और मवेशियों के बचाव को बढ़ावा देने के मकसद से एक अनोखी पहल शुरू की है। इस योजना के तहत, सरकार उन चुने हुए छोटे और मामूली किसानों को हर साल 30,000 रुपए की आर्थिक मदद देगी, जो बैलों से अपने खेतों में खेती करते रहेंगे।
- 22 Nov 2025 8:20 AM IST
बाबरी मस्जिद बनाना टीएमसी और उसके नेता के लिए आत्मघाती कदम- विनोद बंसल
टीएमसी विधायक के पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रवक्ता विनोद बंसल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के हार की हताशा पहले से दिखने लगी है।
- 22 Nov 2025 8:19 AM IST
ट्रंप ने की ममदानी से मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर पर जताया पूरा 'भरोसा'
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ममदानी अच्छा काम करेंगे।
Created On :   22 Nov 2025 8:00 AM IST












