Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 27 Sept 2025 2:44 PM IST
'हर गरीब तक सुविधा पहुंचाना लक्ष्य', ओडिशा में 60 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओड़िशा के झारसुगुड़ा में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हर गरीब तक सुविधा पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है, ये सरकार गरीबों के लिए प्रतिबद्ध है, इस मौके पर पीएम मोदी ने BSNL के 97,500 से अधिक 4G टॉवर का उद्घाटन किया।
- 27 Sept 2025 2:34 PM IST
क्या AI से जाएगी डॉक्टरों की जॉब, भारतीय वैज्ञानिक ने बताया मेडिकल फील्ड का भविष्य
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2025 के दूसरे दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एक सेशन में भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर और वैज्ञानिक पी. मुरली दोराईस्वामी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे AI आने वाले समय में मेडिकल सेक्टर को प्रभावित कर सकता है।
- 27 Sept 2025 2:26 PM IST
एक दिन की बीमारी की छुट्टी पर बैंक कर्मचारी को HR की चेतावनी, पोस्ट वायरल
एक सरकारी बैंक कर्मचारी ने रेडिट पर बताया कि एक दिन की बीमारी की छुट्टी लेने के बाद उन्हें HR से चेतावनी ईमेल मिला, ईमेल में कहा गया कि बिना अनुमति छुट्टी लेना गंभीर अनुशासनहीनता है और तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया।
- 27 Sept 2025 2:14 PM IST
Rule Change: 1 अक्टूबर से देश में लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, हर घर हर जेब पर दिखेगा असर
सितंबर महीना खत्म होने वाला है और 3 दिन बाद अक्टूबर की शुरुआत होने जा रही है, नया महीना कई बड़े बदलावों (Rule Change From 1st October) के साथ शुरू होने वाला है, इसमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर पेंशन के नियमों तक में बदलाव शामिल हैं, जिनका असर हर घर हर जेब पर देखने को मिल सकता है। आइए ऐसे ही पांच बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं, जो अगले महीने की पहली तारीख से ही लागू होन जाएंगे?
- 27 Sept 2025 2:05 PM IST
IND vs PAK: एशिया कप में भारत लगा चुका जीत का सिक्सर... लेकिन फाइनल में इन 5 गलतियों से बचना होगा, सूर्या की फॉर्म भी चिंता का सबब
भारत एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा, अब तक टीम इंडिया ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है और पाकिस्तान को दो बार हराया है, हालांकि, भारत के सामने पांच बड़ी चुनौतियां हैं, हाई-प्रेशर फाइनल में अगर ये कमजोरियां नहीं सुधरीं तो पाकिस्तान इसका फायदा उठा सकता है।
- 27 Sept 2025 1:55 PM IST
संसद की स्थायी समितियों का कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी में मोदी सरकार, शशि थरूर को होगा बड़ा फायदा
संसद की स्थायी समितियों का कार्यकाल एक साल से बढ़ाकर 2 साल करने की तैयारी है, अभी हर साल पुनर्गठन से निरंतरता टूट जाती है और बिलों-रिपोर्टों की गहन जांच अधूरी रह जाती है। इस बदलाव से समितियां विधेयकों और महत्वपूर्ण विषयों की गहराई से समीक्षा कर सकेंगी। इस कदम से मौजूदा अध्यक्ष शशि थरूर अपने पद पर दो साल और बने रह सकते हैं।
- 27 Sept 2025 1:45 PM IST
क्या आप भी रखते हैं 2 क्रेडिट कार्ड? फिर तो आपकी हो जाएगी मौज, जानिए कैसे
भारत में क्रेडिट कार्ड का यूज तेजी से बढ़ रहा है। अपने फाइनेंशियल खर्चों को मैनेज करने के लिए लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है। कई लोग तो एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, लेकिन क्या 2 क्रेडिट कार्ड का यूज सही फैसला हो सकता है, आइए जानते हैं इसपर एक्सपर्ट क्या कहते हैं...कई एक्सपर्ट दो क्रेडिट कार्ड रखने को एक अच्छा फैसला मानते हैं, क्योंकि इससे खर्च को मैनेज किया जा सकता है।
- 27 Sept 2025 1:35 PM IST
'मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है, हमने ऐसा सबक सिखाया...' बरेली बवाल पर बोले CM योगी
यूपी के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हुआ, इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है।
- 27 Sept 2025 1:25 PM IST
एशिया कप फाइनल से पहले पाकिस्तान का एक और ड्रामा..हारिस रऊफ पर लगा जुर्माना चुकाएंगे पीसीबी चीफ नकवी
पाकिस्तानी खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ बीसीसीआई की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी, हारिस पर तो आईसीसी ने 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया लगाया। वहीं फरहान को चेतावनी दी गई।
- 27 Sept 2025 1:15 PM IST
दिल्ली के मंगोलपुरी में खौफनाक वारदात... 15 साल के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, मामूली झगड़ा बना वजह
दिल्ली के मंगोलपुरी में 15 साल के छात्र की हत्या कर दी गई, पुलिस का कहना है कि छात्र का कुछ अन्य छात्रों से मामूली झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने उस पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। घायल हालत में छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
Created On :   27 Sept 2025 8:00 AM IST











