Breaking News: आज की बड़ी खबरें 27 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 27 Sept 2025 1:55 PM IST
संसद की स्थायी समितियों का कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी में मोदी सरकार, शशि थरूर को होगा बड़ा फायदा
संसद की स्थायी समितियों का कार्यकाल एक साल से बढ़ाकर 2 साल करने की तैयारी है, अभी हर साल पुनर्गठन से निरंतरता टूट जाती है और बिलों-रिपोर्टों की गहन जांच अधूरी रह जाती है। इस बदलाव से समितियां विधेयकों और महत्वपूर्ण विषयों की गहराई से समीक्षा कर सकेंगी। इस कदम से मौजूदा अध्यक्ष शशि थरूर अपने पद पर दो साल और बने रह सकते हैं।
- 27 Sept 2025 1:45 PM IST
क्या आप भी रखते हैं 2 क्रेडिट कार्ड? फिर तो आपकी हो जाएगी मौज, जानिए कैसे
भारत में क्रेडिट कार्ड का यूज तेजी से बढ़ रहा है। अपने फाइनेंशियल खर्चों को मैनेज करने के लिए लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है। कई लोग तो एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, लेकिन क्या 2 क्रेडिट कार्ड का यूज सही फैसला हो सकता है, आइए जानते हैं इसपर एक्सपर्ट क्या कहते हैं...कई एक्सपर्ट दो क्रेडिट कार्ड रखने को एक अच्छा फैसला मानते हैं, क्योंकि इससे खर्च को मैनेज किया जा सकता है।
- 27 Sept 2025 1:35 PM IST
'मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है, हमने ऐसा सबक सिखाया...' बरेली बवाल पर बोले CM योगी
यूपी के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हुआ, इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है।
- 27 Sept 2025 1:25 PM IST
एशिया कप फाइनल से पहले पाकिस्तान का एक और ड्रामा..हारिस रऊफ पर लगा जुर्माना चुकाएंगे पीसीबी चीफ नकवी
पाकिस्तानी खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ बीसीसीआई की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी, हारिस पर तो आईसीसी ने 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया लगाया। वहीं फरहान को चेतावनी दी गई।
- 27 Sept 2025 1:15 PM IST
दिल्ली के मंगोलपुरी में खौफनाक वारदात... 15 साल के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, मामूली झगड़ा बना वजह
दिल्ली के मंगोलपुरी में 15 साल के छात्र की हत्या कर दी गई, पुलिस का कहना है कि छात्र का कुछ अन्य छात्रों से मामूली झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने उस पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। घायल हालत में छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
- 27 Sept 2025 1:10 PM IST
एमपी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष, पूर्व कुलपति प्रो. यूपी सिंह का निधन
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. उदय प्रताप सिंह (यूपी सिंह) का शनिवार को निधन हो गया। 92 वर्षीय प्रो. सिंह पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। अध्यापन कार्य में आने के बाद से ही उनका पूरा जीवन गोरक्षपीठ और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद को समर्पित रहा। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है।
- 27 Sept 2025 1:07 PM IST
पोरबंदर में मेहर समुदाय ने संजोया पारंपरिक 'मनियारो रास' का गौरव
गुजरात की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक रास-गरबा, आज के आधुनिक युग में पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव के कारण युवाओं के बीच अपनी चमक खोता जा रहा है। लेकिन पोरबंदर जिले का मेहर समुदाय इस प्राचीन परंपरा को न केवल जीवित रखे हुए है, बल्कि इसे 'मनियारो रास' के रूप में नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है। नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान, मेहर समुदाय अपनी पारंपरिक वेशभूषा और भारी-भरकम सोने के आभूषणों के साथ इस नृत्य को उत्साहपूर्वक प्रस्तुत करता है, जो न केवल स्थानीय लोगों बल्कि देश-विदेश के दर्शकों को भी आकर्षित करता है।
- 27 Sept 2025 1:05 PM IST
BMW में अश्लील गाने सुनाकर छेड़छाड़, 24 घंटे लड़कियों पर नजर..हैरान कर देंगी चैतन्यानंद की ये काली करतूतें
छात्राओं से यौन शोषण के मामले में घिरे स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को लेकर जांच में नए खुलासे हुए हैं, पुलिस ने आरोपी द्वारा बनाए गए ट्रस्ट से जुड़े 18 बैंक खातों और 28 एफडी में जमा करीब 8 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं, छात्राओं ने आरोप लगाया है कि चैतन्यानंद उन्हें BMW कार में ले जाकर छेड़छाड़ की और उनके हॉस्टल की CCTV फीड अपने फोन से लगातार देखता था और उन पर नजर रखता था।
- 27 Sept 2025 1:02 PM IST
तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में शनिवार को गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान
चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने तमिलनाडु के कई हिस्सों के लिए मौसम संबंधी अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि शनिवार को राज्य में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
- 27 Sept 2025 12:57 PM IST
‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद, दिल्ली हाईकोर्ट में गिरफ्तारियों के खिलाफ याचिका दाखिल
‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर प्रकरण में दर्ज एफआईआर और की गई गिरफ्तारियों का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया। मुस्लिम संगठनों ने हाईकोर्ट में एफआईआर और गिरफ्तारियों के खिलाफ याचिका दाखिल की है।
Created On :   27 Sept 2025 8:00 AM IST