शताब्दी समारोह: आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने अपने संबोधन में पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा हमें सुरक्षा के प्रति अधिक सजग और समर्थ रहना होगा

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने अपने संबोधन में पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा हमें सुरक्षा के प्रति अधिक सजग और समर्थ रहना होगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे हो गए हैं। संघ के स्थापना दिवस के शताब्दी समारोह का मुख्य कार्यक्रम नागपुर के रेशमबाग मैदान में आयोजित हो रहा है, संघ के विजयादशमी उत्सव की शुरुआत सरसंघचालक मोहन भागवत की शस्त्र पूजा से की,संघ चीफ मोहन भागवत ने शताब्दी समारोह के संबोधन में पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा आतंकियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या की। भागवत ने पहलगाम आतंकी घटना का जिक्र करते हुए आगे कहा कि आतंकी वारदात हमें सिखा गई कि भले ही हम सभी के प्रति मित्र भाव रखते हैं और रखेंगे, लेकिन अपनी सुरक्षा के प्रति और अधिक सजग, समर्थ रहना पड़ेगा। भागवत ने नक्सलियों और उग्रवाद पर शासन-प्रशासन की कठोर कार्रवाई के बारे में बताया।

आरएसएस अपने संगठन के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा," ये वर्ष श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान का सढ़े तीन सौ वर्ष है, जिन्होंने अत्याचार, अन्याय और सांप्रदायिक भेदभाव से समाज के मुक्ती के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और समाज की रक्षा की ऐसी एक विभूति उनका समरण इस वर्ष होगा। आज 2 अक्टूबर है तो स्वर्गीय महात्मा गांधी की जयंती है अपने स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका योगदान अविस्मरणीय है। लेकिन स्वतंत्रता के बाद भारत कैसा हो उसके बारे में विचार देने वाले हमारे उस समय के दार्शनिक नेता थे उनमें उनका स्थान अग्रणीय हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण दिए ऐसे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का आज जयंती है। भक्ति, देश सेवा के ये उत्तम उदाहरण हैं।


भारत सरकार और भारतीय सेना ने पहलगाम के आतंकी हमले का पूरी तैयारी के साथ उसका पुरजोर व मुहंतोड़ जवाब दिया। संघ प्रमुख ने कहा कि हमारी सेना का शौर्य पूरी दुनिया ने देखा। भागवत ने कहा कि इस आतंकी घटना से हमें दोस्त और दुश्मन का पता चला। उन्होंने ये भी कहा भारत को अंतरराष्ट्रीय संबंधों में चेतना रखनी होगी। आरएसएस चीफ ने वैश्विक उथल-पुथल, पड़ोसी देशों में हिंसक आंदोलनों का जिक्र करते हुए कहा हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता। ट्रंप के टैरिफ को लेकर भागवत ने कहा हम सभी को देश को स्वदेशी से मजबूत करना होगा। आपको बता दें आरएसएस के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद हैं।




Created On :   2 Oct 2025 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story