अजब गजब: नजर हटते ही छोटी उंगली को किया दूसरी उंगलियों के बराबर, ट्रिक जानकर हो जाएंगे हैरान!

- शख्स ने दिखाया दिमाग फिरा देने वाला जादू
- बीच वाली उंगली को अपनी दूसरी उंगली के बराबर करके दिखाया
- ट्रिक देखकर भी नहीं समझ आया असल जादू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तरह-तरह के वीडियोज बनाते हैं। कहीं कोई एआई से वीडियो बनाकर डाल देता है तो कहीं कोई अतरंगा वीडियो सामने आता है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई जादूगर भी देखने को मिलते हैं। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स जादू से अपनी उंगली को दूसरी उंगली के बराबर कर लेता है। वो ट्रिक भी बताता है लेकिन तब भी लोगों का माथ घूम जाता है। पहले वो अपनी उंगली को बड़ी छोटी करके दिखाता है और फिर वो अचानक ही उंगली की लंबाई को बराबर कर देता है जिससे देख लोग हैरान हो गए थे।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि वो किसी गांव में बनी हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में वो अपने हाथ की इंडेक्स और मिडिल फिंगर को दिखा रहा होता है और उनसे जादू करने वाला होता है। जादू करने से पहले वो किसी पर चिल्लाता है और गेट लॉस्ट बोलता है। इसके बाद वो अपनी उंगलियों की लंबाई एक जैसी करके दिखाता है। उंगलियों को दिखाते हुए वो बताता है कि वो उनको बराबर कर देगा। फिर वह शख्स अपने दूसरे हाथ की ऊंगली तेजी से दोनों उगलियों पर फिराता है और दिखता है कि उगलियां बराबर हो गई हैं। इसके बाद वह फिर दोनों उंगलियों को पहले जैसा कर देता है। यह देख व्यक्ति हैरान रह जाता है कि कारा तो करा कैसे।
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @vimalcomedy143 अकाउंट से शेयर किया गया था। इस वीडियो को अब तक करीब 10 लाख लोग देख चुके हैं। साथ ही कई लोगों ने लाइक भी किया है। कुछ लोगों ने कमेंट करके हैरानी दिखाई है। एक ने कहा है कि, शख्स अपनी उंगलियां ही आगे पीछे कर रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ये कैसे हो रहा है यार, कुछ समझ में नहीं आ रहा है।
Created On :   6 Aug 2025 6:25 PM IST